होली पर जाना है बिहार! नो टेंशन, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ‘शाही’ ट्रेन, रोज चलेगी, झट से बुक करो, कंफर्म टिकट मिलेगा
Holi Special Train Schedule- नई दिल्ली. होली पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे दिल्ली से बिहार के लिए स्पेशल ‘शाही’ ट्रेन यानी वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेन चलाने जा रहा है. वंदेभारत एक्सप्रेस 8 मार्च से और अन्य ट्रेनें 7 मार्च से रेगुलर चलेंगी.
नई दिल्ली. होली पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे दिल्ली से बिहार के लिए स्पेशल ‘शाही’ ट्रेन यानी वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेन चलाने जा रहा है. वंदेभारत एक्सप्रेस 8 मार्च से और अन्य ट्रेनें 7 मार्च से रेगुलर चलेंगी. इन ट्रेनों में अभी सीट खाली हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों को होकर ये ट्रेनें गुरजेंगी. जानें इन ट्रेनों का शेड्यूल-

. नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (पाटलिपुत्र-छपरा-बलिया-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते): ट्रेन नंबर 02436 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल 08 मार्च से 20 मार्च 2025 तक सोमवार को छोड़कर नई दिल्ली से 08.30 बजे चलकर उसी दिन 22.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन नंबर 02435 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल 09 मार्च से 21 मार्च 2025 तक मंगलवार को छोड़कर पटना से 05.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
. दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज-गाजियाबाद के रास्ते): ट्रेन नंबर 04062 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07 मार्च से 17 मार्च, 2025 तक प्रतिदिन दिल्ली से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन नंबर 04061 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07 मार्च से 18 मार्च, 2025 तक प्रतिदिन से पटना से 17.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
. आनंद विहार-राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): ट्रेन नंबर 04070 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 00.20 बजे खुलकर उसी दिन 16.15 बजे पटना जं. रुकते हुए 19.50 बजे राजगीर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04069 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को राजगीर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.10 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
.नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (जमालपुर-किउल-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): ट्रेन नंबर 04068 नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल 09, 12, 16 एवं 19 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन नंबर 04067 भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 10, 13, 17 एवं 20 मार्च, 2025 को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर 20.50 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 14.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
. नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): ट्रेन नंबर 04064 नई दिल्ली-गया सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 17 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.50 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन नंबर 04063 गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को गया से 06.40 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
. आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (बापूधाम मोतीहारी-रक्सौल-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल 13 एवं 20 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 07, 14 एवं 21 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
. आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (बापूधाम मोतीहारी-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते): ट्रेन नंबर 04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल 08, 11, 15 एवं 18 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 09, 12, 16 एवं 19 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
. योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश फेस्टिवल स्पेशल (हाजीपुर-गोरखपुर-गोण्डा-मुरादाबाद-हरिद्वार के रास्ते): ट्रेन नंबर 04302 योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 17 मार्च, 2025 को योगनगरी ऋषिकेश से 09.20 बजे खुलकर अगले दिन 07.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन नंबर 04301 मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.10 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी.
. नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): ट्रेन नंबर 04066 नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 17 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से 21.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04065 सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.


