Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

Train Cancelled today : स्‍टेशन जाने से पहले जरूर चेक करें ट्रेन स्‍टेटस, आज नहीं चलेंगी 342 ट्रेनें, 13 गाड़ियों का रास्‍ता बदला

Written by:
Edited by:
Last Updated:

Cancelled Train List 3 february 2023 – कामख्‍या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express), आनंद विहार से कामख्‍या को जाने वाली पूर्वोतर एक्‍सप्रेस और नई दिल्‍ली से हतिया के बीच चलने वाली झारखंड एक्‍सप्रेस आज नहीं चलेगी.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने देशभर में अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और दूसरी वजहों से आज यानी शुक्रवार 3 फरवरी को 342 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 3 february 2023 ) कर दिया है. कल भी 362 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था. इतनी ट्रेनों के कैंसिल कर देने से देशभर में बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं.

स्टेशन जाने से पहले जरूर चेक करें ट्रेन स्टेटस, आज नहीं चलेंगी 342 गाड़ियां
कल भी 362 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था.

भारतीय रेलवे ने कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट जारी कर दी है. आज 309 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है. 32 ट्रेनों को आज आंशिक रूप से निरस्‍त किया गया है. यानी इन ट्रेनों को सोर्स स्टेशन की बजाय अन्य स्टेशनों से चलाया जा सकता है. रेलवे ने आज 11 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया गया है. इसके अलावा आज 13 ट्रेनों का का आज रास्‍ता भी बदला गया है.

ये भी पढ़ें-   Railway Knowledge : जनरल टिकट की होती है कुछ घंटों की वैलिडिटी, उसके बाद पकड़ी गाड़ी तो मुसीबत

रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची
आज जो ट्रेनें निरस्‍त हुई हैं उनमें 01539 पुणे जंक्शन – सतारा, 01615 कुरुक्षेत्र जंक्शन – जींद, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04042 फरुखनगर – दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04304 दिल्ली जंक्शन- बरेली, 05035 सीवान जंक्शन – गोरखपुर, 05156 गोरखपुर – छपरा, 2241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर, 12318 साप्ताहिक एक्सप्रेस अमृतसर जंक्शन – कोलकाता टर्मिनल, 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या – आनंद विहार टर्मिनल, 12506 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या, 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली – जयनगर, 12584 डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ, 2874 झारखंड एक्‍सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-हतिया, 13258 जनसाधारण एक्‍सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – दानापुर, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम- चंडीगढ़, 15280 पुरबिया एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा और 15622 एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या एक्‍सप्रेस शामिल हैं.

ऐसे देखें स्‍टेटस
ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…

  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • अब कैप्‍चा भरें.
  • अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
  • Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन मिलेगा.
  • इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
  • Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
स्‍टेशन जाने से पहले जरूर चेक करें ट्रेन स्‍टेटस, आज नहीं चलेंगी 342 गाड़ियां
और पढ़ें

फोटो

5 साल में 3 एक्टर्स ने दो फिल्मों में किया एकसाथ काम, की ताबड़तोड़ कमाई

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

और देखें

ताज़ा समाचार

क्या होते हैं ग्रीन बॉन्ड, क्यों दिया गया है इन्हें ये नाम?

दिवालियापन रद्द नहीं करा पाए विजय माल्या, याचिका ली वापस, क्या है वजह?

जीएसटी कटौती ने दिखाया असर, अब सस्ते में आएगा ज्यादा पारले बिस्किट!

PPF Transfer Guide: बिना झंझट बैंक या पोस्ट ऑफिस बदलें, ब्याज रहेगा सेफ

तेल से भी ज्यादा जरूरी हो गई ये चीज? भारत-यूएस समेत कई देश चाहते हैं इसे पाना

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल