Trending:
See this Page in:

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

अरे....केवल कुंभ ही क्‍यों, जब वाराणसी-अयोध्‍या है IRCTC के किफायती पैकेज में, वो भी 33% छूट के साथ, झट से करो बुक

Last Updated:

Indian railway- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) कुंभ के साथ तीन प्रमुख तीर्थ स्‍थानों के भ्रमण के लिए महाकुंभ पुण्‍यश्रेत्र यात्रा के लिए पैकेज लांच किया है. इसमें प्रयागराज के अलावा वाराणसी और अयोध्‍या शामिल हैं.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्‍ली. आस्‍था का पर्व महाकुंभ शुरू हो गया है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु संगम में स्‍नान करने पहुंच रहे हैं, करोड़ों लोग जाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं. अगर आप कुंभ में जा रहे हैं तो केवल कुंभ में स्‍नान क्‍यों करें आईआरसीटीसी प्रयागराज के साथ साथ वाराणसी और अयोध्‍या दर्शन की भी व्‍यवस्‍था कर रहा है. खास बात यह है कि आईआरसीटी का किफायती पैकेज 33 फीसदी छूट के साथ है. देर न करें झट से सीट बुक कर तीन तीर्थ स्‍थानों का भ्रमण करें.

अरे....केवल कुंभ ही क्यों, जब वाराणसी-अयोध्या है IRCTC के किफायती पैकेज में
आईआरसीटीसी ने लांच किया है पैकेज.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) कुंभ के साथ तीन प्रमुख तीर्थ स्‍थानों के भ्रमण के लिए महाकुंभ पुण्‍यश्रेत्र यात्रा के लिए पैकेज लांच किया है. इसमें प्रयागराज के अलावा वाराणसी और अयोध्‍या शामिल हैं. पूरा पैकेज सात रात और आठ दिन का है. यह यात्रा महाराष्‍ट्र के पुणे से शुरू होकर तीनों तीर्थ स्‍थान होते हुए लौटेगी.

यहां से ट्रेन में बोर्ड और डिबोर्ड कर सकते हैं

स्पेशल ट्रेन में पुणे के अलावा लोनावाला, करजत, पनवेल, नासिक, चालिसगांव, जलगांव और भुसवाल होते हुए वाराणसी पहुंचेगी. यात्री अपनी सुविधानुसार इन सभी शहरों से बोर्ड और डिबोर्ड कर सकते हैं.

इन स्‍थानों का भ्रमण

ट्रेन पुणे से चलने के बाद तीसरे दिन वाराणसी पहुंचेगी. श्रद्धालु यहां पर काशी विश्‍वनाथ मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर और तुलसी मानस मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद प्रयागराज पहुंचेगी. यहां पर त्रिवेणी संगम में स्‍नान करने के कुंभ मेला घूम सकेंगे. अंत में अयोध्‍या में राम जन्‍म भूमि मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद ट्रेन वापसी में उन्‍हीं स्‍टेशनों में होते हुए जाएगी. इस पैकेज में प्रयागराज में टेंट सिटी उपलब्‍ध होने पर में रुकना भी शामिल है.

ये हैं चार्जेस

ट्रेन में तीन तरह के क्‍लास हैं. एक इकोनॉमी, दूसरी स्‍टैंडर्ड और तीसरी कंफर्ट. तीनों श्रेणी का किराया भी अलग-अलग हैं. इकोनॉमी यानी स्‍लीपर क्‍लास का किराया 22940 रुपये है. दूसरी स्‍टैंडर्ड यानी थर्ड एसी का किराया 32440 है और तीसरा कंफर्ट यानी सेकेंड एसी का किराया 40130 रुपये है.

About the Author

शरद पाण्डेयविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरों में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज, लंदन जाकर एजुकेशन की रिपोर्टिंग की. आमजन से जुड़े कई मुद्दों पर की गयी ग्राउंड रिपोर्ट चर्चा की विषय बन चुकी हैं. रिपोर्टिंग के साथ साथ डेस्‍क पर काम करने का भी अनुभव है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
अरे....केवल कुंभ ही क्‍यों, जब वाराणसी-अयोध्‍या है IRCTC के किफायती पैकेज में
और पढ़ें

फोटो

आज मूलांक 4 वाले खरीदेंगे नई प्रॉपर्टी, अंक 7 वाले पेट से रहेंगे परेशान!

यूपी का चमत्कारी मंदिर! जहां बाला जी के आशीर्वाद से सूनी गोद हो जाती है हरी

टैरो कार्ड:आज 4 राशिवालों को मिलेगी नई जॉब, बढ़ेगा वेतन, मिथुन पाएंगे खुशखबरी!

1 या 2 नहीं, 6 तरह का इस्लाम में तलाक, 3 तलाक सबसे खराब, जानें सबसे अच्छा कौन?

और देखें

ताज़ा समाचार

वो कंपनी जिससे चल रही थी सलमान खान की लड़ाई, 7.5 करोड़ देकर सुलझाना पड़ा मामला

रुपया कमजोर, लेकिन NRI भेज रहे हैं रिकॉर्ड पैसा, किसे हो रहा इसका असली फायदा?

25 करोड़ से कम की नहीं होगी अब कोई ब्लॉक डील, सेबी ने बदल दिए नियम

ये इलाका बना गुरुग्राम की बेस्ट लोकेशन, लक्जरी लाइफस्टाइल की हर चीज है मौजूद

RBI ने डिजिटल करेंसी के लिए लॉन्च किया रिटेल सैंडबॉक्स, आपको क्या होगा फायदा?

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल