Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

भोजपुरी की अक्षरा सिंह के बॉलीवुड में चर्चे, जल्द ही Salman को इशारों पर नचाने वाले आदिल शेख संग करेंगी धमाका

Written by:
Last Updated:

अक्षरा सिंह भले ही भोजपुरी सिनेमा की लेडी स्टार जानी जाती हों लेकिन वे अपने हिंदी गानों के जरिए भी लोगों को इंप्रेस करती हैं. उनके कई हिंदी गाने ब्लॉकबस्टर साबित हुए हैं. जल्द वे सलमान खान के कोरियोग्राफर आदिल शेख के इशारों पर थिरकती नजर आएंगी.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक बार फिर से एक बड़ा धमाका करने वाली है. अब वह सलमान खान (Salman Khan) की सुपर हिट फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) फेम कोरियोग्राफर आदिल शेख (Adil Shaikh) के साथ नजर आने वाली हैं, यह उनका बॉलीवुड प्रोजेक्ट होगा. इसकी जानकारी खुद अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Akshara Singh Instagram) पर दी. अक्षरा ने यह जानकारी देते हुए लिखा कि ‘कुछ बहुत ही ज्यादा एक्साइटिंग आ रहा है, जिसे डायरेक्ट आदिल शेख ने किया है और कम्पोज शमीर टंडन ने किया है. इस प्रोजेक्ट के लिए और इस ड्रीम टीम के साथ काम करने सम्मान की बात है.’

Salman Khan को इशारों पर नचाने वाले आदिल शेख संग धमाका करेंगी अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह जल्द बॉलीवुड कोरियोग्राफर संग मचाएंगी धमाल

आदिल संग काम कर खुद खुशनसीब समझती हैं अक्षरा

अक्षरा ने कहा की खुद को खुशनसीब समझती हूं. इस पोस्ट में आदिल शेख के साथ अभिनेत्री एक चमचमती रेड ड्रेस में कहर ढा रही हैं. पोस्ट में दोनों थम्स अप करते नजर आये हैं और इसमें अक्षरा के चेहरे की रौनक देखते ही बनती है. शमीर टंडन (Shameer Tondon) ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी थी. अब अक्षरा ने इसकी पुष्टि कर दी, जिससे ये साबित होता है कि अक्षरा कुछ बड़ा लेकर आने वाली है, जिसका धमाका देखने लायक होगा. आज अक्षरा अपने काम के बलबूते राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने में कामयाब हुई हैं. यह न सिर्फ अक्षरा बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री के दुसरे कलाकारों के लिए भी गर्व की बात है.

बादशाह के पानी-पानी गाने का भोजपुरी वर्जन पर लूट चुकीं लाइमलाइट

बता दें कि बॉलीवुड रैपर बादशाह (Singer Badshah) के चार्ट बस्टर गाना ‘पानी पानी’ के भोजपुरी वर्जन (Paani Paani Bhojpuri version) में धूम मचाने के बाद स्टनिंग अक्षरा सिंह का बॉलीवुड में कद लगातार बढ़ रहा है. मशहूर म्यूजिक कम्पनी टिप्स और सारेगामा म्यूजिक के साथ टायअप इस बात को पुख्ता करता है कि अक्षरा की ख्याति अब राष्ट्रीय स्तर की हो चली है. वैसे भी अक्षरा का बीता साल भी बेहद शानदार रहा है, तो साल 2022 की शुरुआत भी धमाकेदार हुई है. अक्षरा भोजपुरी की एक मात्र ऐसी अभिनेत्री और सिंगर हैं, जो भोजपुरी का प्रतिनिधित्व हर जगह करती नज़र आती हैं.

Also Read: Guru Randhawa को पसंद आया भोजपुरी स्टार Pawan Singh का गाना, सलीम मर्चेंट के कंपोजिशन को भी सराहा

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
Salman Khan को इशारों पर नचाने वाले आदिल शेख संग धमाका करेंगी अक्षरा सिंह
और पढ़ें

फोटो

5 साल में 3 एक्टर्स ने दो फिल्मों में किया एकसाथ काम, की ताबड़तोड़ कमाई

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

और देखें

ताज़ा समाचार

अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग कन्फर्म किया रिलेशनशिप? खूबसूरत फोटोज वायरल

अर्थशास्त्र से जुड़ा था 50 लाख का सवाल, जावेद अख्तर ने आसानी से दिया जवाब!

Bigg Boss 19: शहबाज-फरहाना के बीच धमासान, कुनिका सदानंद बनी 'मंजुलिका'

'कुक दिलीप भी नजर आया...' फराह खान का डांस देख चकराए फैंस, वीडियो वायरल

वो डायरेक्टर, जो श्रीदेवी की खूबसूरती का था दीवाना, पूजता था भगवान की तरह

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल