Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

VIDEO: Khesari Lal का नया लुक हुआ ब्लॉकबस्टर, हिट मशीन ने मचाया धमाल, गाने को 1 दिन में मिले 6 मिलियन व्यूज!

Written by:
Last Updated:

Bhojpuri Star Khesari Lal New ka naya gana: खेसारी लाल यादव हिट मशीन का टैग हासिल कर चुके हैं और ये बात वे हमेशा ही साबित करते हैं. उनका हर एक गाना दिनभर में ही मिलियन व्यूज पार कर जाता है लेकिन नए सॉन्ग ने तो तहलका मचा दिया है. अभिनेता के 'गजब जीवन जिही' को 24 घंटे के भीतर साढ़े 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और तेजी से ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

Gajab Jeevan Jihi | #Khesari Lal Yadav #Mahi Shrivastava #Priyanka.S | #Sangharsh 2 | #Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 का गाना ‘गजब जीवन जिहि’ रिलीज किया गया है, जिसे महज एक दिन में साढ़े 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए है. गाने को दर्शकों का भर भरकर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. यही वजह है कि गाने में यूट्यूब पर झंडे गाड़ दिए हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज खेसारी लाल यादव और अदाकारा माही श्रीवास्तव का धमाकेदार गाना ‘गजब जीवन जिहि’ को खबर बनाने तक 58,00,674 लाख से ज्यादा बार देख व सुना गया है. इसको 1.6 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. गाने को दर्शकों ने हाथों हाथ उठा लिया है. यही तो जादू है खेसारी लाल यादव का जो दर्शकों के सर चढकर बोलता है. गाने में खेसारी ने राजस्थानी लुक कैरी किया है, जिसमें वे हैंडसम हंक लग रहे हैं. वहीं माही घाघरा चोली में गजब की कयामत नजर आ रही हैं.

VIDEO Khesari Lal का नया लुक हुआ ब्लॉकबस्टर, हिट मशीन ने मचाया धमाल
VIDEO Khesari Lal का नया लुक हुआ ब्लॉकबस्टर, हिट मशीन ने मचाया धमाल, नए गाने को मिले रिकॉर्डतोड़ व्यूज

गाने में माही का अंदाज कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है. इस पर वे कहती कि रिस्की हूँ, ‘मैं रिस्की हूँ मैं रिस्की हूँ मैं रिस्की हूँ मैं…मुझे खुद भी पता नहीं किसकी हूँ…जेहि चीनी उहि किहनी वैसे पइसा देहि…’ इस पर खेसारी कहते है, ‘जौन तोहरे के पिहबू गज़ब जीवन जिहि..जौन तोहरे के पिहबू गज़ब जीवन जिहि…’गाने में खेसारी और माही की जोड़ी एक दम कमाल की लग रही है. गाने में फुल बैकग्राउंड डांसरों के साथ में माही और खेसारी एक दम जबर्दस्त तरीके से अपना परफॉर्मेंस दे रहे हैं. वही दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब लुभा रही है। गाना ऐसा है कि आप डांस किये बिना राह नहीं सकेंगे. इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है जबकि इसके लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है.


खेसारी लाल यादव ने गाने को इतना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए पूरी जनता जनार्दन का दिल से शुक्रिया अदा किया है और कहा कि मैं आगे भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करता रहूंगा. गाने को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि ये गाना हमारी उम्मीदों से भी ज्यादा अच्छा बना है इसलिए हमने सबसे पहले इसे रिलीज करने के बारे में सोचा और नतीजा आपके सामने हैं. गाने ने महज कुछ समय में मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. गाने को दर्शकों ने रिलीज के साथ ही सर आंखों पर उठा लिया है. ये 6 मिलियन व्यूज के बिल्कुल करीब है और कुछ ही देर में ये आंकड़ा भी पार कर लेगा. इसमें गाने में आपको हर फ्लेवर देखने को मिलेगा और खेसारी का नया लुक काफी इंप्रेसिव है. गाने के शूट के समय को हमने बहुत ज्यादा एन्जॉय किया था और आज दर्शक इसे देखकर एन्जॉय कर रहे हैं. गाने की इस सफलता के लिए मैं सभी का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं.


निर्माता पराग पाटिल ने कहा कि संघर्ष 2 अपने आप में एक अलग फिल्म होने वाली है, जो दर्शकों को एक अलग ही अहसास करने वाली है. क्योंकि फिल्म में आपको इमोशन, एक्शन और बेहतरीन ड्रामा देखने को मिलने वाला है. हमने फिल्म को देश से लेकर विदेश तक शूट किया है. जो दर्शकों को फिल्म में देखने को मिलेगा. फिल्म के सभी गानों में से एक को आज रिलीज किया गया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और दुलार मिल रहा है. हालही ने इस गाने का पोस्टर और टीजर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा जारी किया गया था जिसे दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला था. अब तक संघर्ष 2 के ट्रेलर को 80 लाख से ज्यादा व्यूज व 2.4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव हैं. जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है.

फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी अहम रोल अदा करती हुई दिखाई दे रही है। संघर्ष 2 में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे विलेनों से दो दो हाथ करते नजर आएंगे। फिल्म में अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है. फिल्म का लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, राइटर वीरू ठाकुर, स्पेशल थैंक्स डी सिंह( बैंकाक), डीओपी आरऑयर प्रिंस, बिजनस हेड इमरोज़ अख्तर, एडिटर एस राय,एक्शन दिलीप यादव, एस मलेश एंड नियोंग(बैंकाक), बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री एंड एमके गुप्ता, आर्ट अंजनी तिवारी, स्पेशल थैंक विनोद यादव, पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर बादशाह खान, पीआरओ ब्रजेश मेहर, मार्केटिंग विजय यादव, स्टिल फ़ोटो पंकज सिंह,एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसत, महेश उपाध्याय, अखिलेश राय, लाइन प्रोड्यूसर(बैंकॉक) कुलबीर भाटिया है.

About the Author

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों की खबरों पर काम किया है. राजस्थान पत्रिका में रिपोर्टिंग से शुरू की थी, जहां मैंने CBSC स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालों की खबरों को कवर किया है. फिर जनसत्ता में मेरा 5 साल का लंबा करियर रहा हैं, जहां मैंने खेल, मनोरंजन, नेशनल, डिफेंस, इंटरनेशनल और पर्यटन की खबरें लिखी हैं. NBT में मुझे हेल्थ सेक्शन में काम करने का मौका मिला और फिलहाल मैं साउथ और भोजपुरी की खबरें लिखती हूं. इन सब के अलावा मैंने लॉकडाउन में बतौर फ्रीलांसर जी न्यूज की नेशनल टीम में भी काम किया है. बात अगर मेरे पसंदीदा बीट को कवर करने की हो तो मुझे आर्ट एंड कल्चर, ऐतिहासिक जगहों या कहें पर्यटन में ज्यादा रुचि रही है..चूंकि मैं खुद भी एक सोलो ट्रैवलर हूं तो हमेशा एक ख्वाहिश रही कि मुझे कभी इस बीट को कवर करने का मौका मिले...
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
VIDEO: Khesari Lal का नया लुक हुआ ब्लॉकबस्टर, हिट मशीन ने मचाया धमाल
और पढ़ें

फोटो

5 साल में 3 एक्टर्स ने दो फिल्मों में किया एकसाथ काम, की ताबड़तोड़ कमाई

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

और देखें

ताज़ा समाचार

अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग कन्फर्म किया रिलेशनशिप? खूबसूरत फोटोज वायरल

अर्थशास्त्र से जुड़ा था 50 लाख का सवाल, जावेद अख्तर ने आसानी से दिया जवाब!

Bigg Boss 19: शहबाज-फरहाना के बीच धमासान, कुनिका सदानंद बनी 'मंजुलिका'

'कुक दिलीप भी नजर आया...' फराह खान का डांस देख चकराए फैंस, वीडियो वायरल

वो डायरेक्टर, जो श्रीदेवी की खूबसूरती का था दीवाना, पूजता था भगवान की तरह

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल