शानदार एक्टर भी हैं आशुतोष गोवारिकर, निर्देशित की हैं 4 बेहतरीन मूवी, अब तरस रहे एक हिट फिल्म के लिए
Ashutosh gowariker Actor-Filmmaker: आशुतोष गोवारिकर को विशाल कैनवास पर देशभक्ति और ऐतिहासिक फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है. कम लोगों को पता होगा कि ‘लगान’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले आशुतोष बतौर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के साथ काम कर चुके हैं. आशुतोष ने सिर्फ फिल्म ही नहीं सीरियल में भी काम किया है.
मुंबई: ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’, ‘पानीपत’, ‘स्वदेश’ जैसी फिल्में बनाने वाले आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh gowariker) एक शानदार एक्टर और राइटर भी हैं. ऐतिहासिक और देशभक्ति से भरपूर फिल्में बनाने के लिए मशहूर आशुतोष ने कई फिल्मों के लिए नेशनल अवार्ड भी जीते हैं, लेकिन कम लोगों को ही पता होगा कि आशुतोष गोवारिकर ने इंडस्ट्री में बतौर एक्टर शुरुआत की थी. आशुतोष को बतौर डायरेक्टर तो सभी जानते हैं लेकिन वह एक गजब के एक्टर भी हैं. आमिर खान,शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मों में अपनी अदायगी भी दिखा चुके हैं.

आशुतोष गोवारिकर की फिल्में देखकर अंदाजा हो जाता है कि वह अपनी फिल्मों पर कितनी मेहनत करते हैं. अपनी फिल्मों की कहानी के हिसाब से लोकेशन को रियलिस्टिक दिखाने की कोशिश करते हैं. चाहे ‘लगान’ हो ‘जोधा अकबर’ हो या ‘मोहन जोदाड़ो’. बतौर निर्माता-निर्देशक उनकी कोशिश रहती है कि लोग फिल्म देखते समय खुद को उससे कनेक्ट कर सकें. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आशुतोष ने बॉलीवुड में एक डायरेक्टर नहीं बल्कि एक एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था.
आमिर खान संग किया था एक्टिंग डेब्यू
आशुतोष ने केतन मेहता की फिल्म ‘होली’ से साल 1984 में बतौर एक्टर डेब्यू किया. इस फिल्म में आमिर खान थे. ये उनके करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म थी. फिर महेश भट्ट की फिल्म ‘नाम’ में आशुतोष ने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल निभाया था. ‘सलीम लंगड़े पर मत रो’, ‘चमत्कार’, ‘गूंज’ में काम किया. इसके अलावा डेविड राठौर की फिल्म ‘वेस्ट इस वेस्ट’ काम किया.
आशुतोष एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. (फोटो साभार: Film History Pics/Twitter)
इसके अलावा आशुतोष शाहरुख खान के साथ ‘कभी हां कभी ना’ में काम कर चुके हैं. कुंदन शाह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आशुतोष ने शाहरुख खान के दोस्त का रोल निभाया था. इसके अलावा अमिताभ बच्चन-जया बच्चन स्टारर ‘इंद्रजीत’ और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म वेंटिलेटर में भी काम किया. इतना ही नहीं ‘आशुतोष सीआईडी’, ‘सर्कस’, ‘कच्ची धूप’ जैसी कई टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रहे हैं.
‘कभी हां कभी ना’ में शाहरुख खान के दोस्त बने थे आशुतोष गोवारिकर. (फोटो साभार: Film History Pics/Twitter)
‘लगान’ से बतौर डायरेक्टर छा गए
बतौर डायरेक्टर आशुतोष ने साल 1993 में फिल्म ‘पहला नशा’ बनाई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धाराशाई हो गई थी. इसके बाद ‘बाजी’ बनाई लेकिन ‘लगान’ फिल्म बनाने के बाद देश ही नहीं दुनिया भर में छा गए. सच्ची कहानियों से खास लगाव रखने वाले आशुतोष की लंबे समय से कोई फिल्म नहीं आई है. आशुतोष को भी एक अदद हिट फिल्म का इंतजार है.