Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

शानदार एक्टर भी हैं आशुतोष गोवारिकर, निर्देशित की हैं 4 बेहतरीन मूवी, अब तरस रहे एक हिट फिल्म के लिए

Written by:
Edited by:
Last Updated:

Ashutosh gowariker Actor-Filmmaker: आशुतोष गोवारिकर को विशाल कैनवास पर देशभक्ति और ऐतिहासिक फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है. कम लोगों को पता होगा कि ‘लगान’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले आशुतोष बतौर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के साथ काम कर चुके हैं. आशुतोष ने सिर्फ फिल्म ही नहीं सीरियल में भी काम किया है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

मुंबई: ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’, ‘पानीपत’, ‘स्वदेश’ जैसी फिल्में बनाने वाले आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh gowariker) एक शानदार एक्टर और राइटर भी हैं. ऐतिहासिक और देशभक्ति से भरपूर फिल्में बनाने के लिए मशहूर आशुतोष ने कई फिल्मों के लिए नेशनल अवार्ड भी जीते हैं, लेकिन कम लोगों को ही पता होगा कि आशुतोष गोवारिकर ने इंडस्ट्री में बतौर एक्टर शुरुआत की थी. आशुतोष को बतौर डायरेक्टर तो सभी जानते हैं लेकिन वह एक गजब के एक्टर भी हैं. आमिर खान,शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मों में अपनी अदायगी भी दिखा चुके हैं.

शानदार एक्टर भी हैं आशुतोष, निर्देशित की हैं 4 बेहतरीन मूवी, अब तरस रहे..
लंबे समय से आशुतोष गोवारिकर की कोई फिल्म नहीं आई है. फोटो साभार Film History PicsTwitter

आशुतोष गोवारिकर की फिल्में देखकर अंदाजा हो जाता है कि वह अपनी फिल्मों पर कितनी मेहनत करते हैं. अपनी फिल्मों की कहानी के हिसाब से लोकेशन को रियलिस्टिक दिखाने की कोशिश करते हैं. चाहे ‘लगान’ हो ‘जोधा अकबर’ हो या ‘मोहन जोदाड़ो’. बतौर निर्माता-निर्देशक उनकी कोशिश रहती है कि लोग फिल्म देखते समय खुद को उससे कनेक्ट कर सकें. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आशुतोष ने बॉलीवुड में एक डायरेक्टर नहीं बल्कि एक एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था.

आमिर खान संग किया था एक्टिंग डेब्यू
आशुतोष ने केतन मेहता की फिल्म ‘होली’ से साल 1984 में बतौर एक्टर डेब्यू किया. इस फिल्म में आमिर खान थे. ये उनके करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म थी. फिर महेश भट्ट की फिल्म ‘नाम’ में आशुतोष ने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल निभाया था. ‘सलीम लंगड़े पर मत रो’, ‘चमत्कार’, ‘गूंज’ में काम किया. इसके अलावा डेविड राठौर की फिल्म ‘वेस्ट इस वेस्ट’ काम किया.

आशुतोष एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. (फोटो साभार: Film History Pics/Twitter)

इसके अलावा आशुतोष शाहरुख खान के साथ ‘कभी हां कभी ना’ में काम कर चुके हैं. कुंदन शाह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आशुतोष ने शाहरुख खान के दोस्त का रोल निभाया था. इसके अलावा अमिताभ बच्चन-जया बच्चन स्टारर ‘इंद्रजीत’ और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म वेंटिलेटर में भी काम किया. इतना ही नहीं ‘आशुतोष सीआईडी’, ‘सर्कस’, ‘कच्ची धूप’ जैसी कई टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रहे हैं.

‘कभी हां कभी ना’ में शाहरुख खान के दोस्त बने थे आशुतोष गोवारिकर. (फोटो साभार: Film History Pics/Twitter)

ये भी पढ़िए-द्रौपदी के चीर हरण सीन के लिए यूं बनी थी 250 मीटर लंबी साड़ी, बिना कट हुआ शूट, फूट-फूटकर रोई थीं रूपा गांगुली

‘लगान’ से बतौर डायरेक्टर छा गए
बतौर डायरेक्टर आशुतोष ने साल 1993 में फिल्म ‘पहला नशा’ बनाई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धाराशाई हो गई थी. इसके बाद ‘बाजी’ बनाई लेकिन ‘लगान’ फिल्म बनाने के बाद देश ही नहीं दुनिया भर में छा गए.  सच्ची कहानियों से खास लगाव रखने वाले आशुतोष की लंबे समय से कोई फिल्म नहीं आई है. आशुतोष को भी एक अदद हिट फिल्म का इंतजार है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
शानदार एक्टर भी हैं आशुतोष, निर्देशित की हैं 4 बेहतरीन मूवी, अब तरस रहे..
और पढ़ें

फोटो

वो स्कूल टीचर, उस जमाने में मिलते थे 5000, आज 1 मूवी के लेती है 7 करोड़!

मैदा में मिला दें ये चीज, घर में बनेगा दुकान जैसा समोसा और नमकीन

पूर्णिया के वीआईपी एरिया मे एक है यह एरिया,खूब फेमस

TV की रईस हसीना, 1 एपिसोड की फीस है 18 लाख, 250 करोड़ की संपत्ति करती है राज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मौजूद है ऐतिहासिक भीमपुर गेट, देखें फोटों

और देखें

ताज़ा समाचार

Bigg Boss 19: अशनूर के चेहरे से उतरा नकाब, अभिषेक बजाज के साथ हुआ धोख!

कैंसर से जंग हार गए म्यूजिक कंपोजर चरणजीत आहूजा, 74 की उम्र में ली अंतिम सांस

निधन के 2 दिन बाद जुबीन गर्ग की डेथ रिपोर्ट आई सामने, असम के CM का आया बयान

TV की रईस हसीना, 1 एपिसोड की फीस है 18 लाख, 250 करोड़ की संपत्ति करती है राज

पिद्दू से बजट में बनकर तैयार हुई धांसू फिल्म, 4 गुना कमाई के साथ जीते 8 अवॉर्ड

और पढ़ें