Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

रातोंरात बनीं स्टार, अचानक घर से निकलना किया बंद, 'वीराना' की खूबसूरत भूतनी की रहस्यमय जिंदगी

Written by:
Last Updated:

Veerana Actress Jasmin Mysterious Life: 'वीराना' फिल्म में बड़ी-बड़ी आंखों वाली खूबसूरत हसीना जब डरावने अंदाज में पर्दे पर नजर आईं तो उन्होंने दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली थी. फिल्म में उनके बेडरूम और बाथरूम सीन ने तहलका मचा दिया था. 'वीराना' से मशहूर तो हो गईं, पर उसके बाद वह बिंदास एक्ट्रेस किसी फिल्म में नजर नहीं आईं. कोई कहता है कि वे अमेरिका में हैं, तो कोई मुंबई में बताता है. फिल्म 'वीराना' की तरह उनकी जिंदगी भी डर और रहस्यों से भरी है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्ली. बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिसे कोई जैस्मीन भाटिया (Jasmin Bhatiya) कहता है, तो कोई जैस्मीन धुन्ना (Jasmin Dhunna). वे जब बड़े पर्दे पर पहली बार नमूदार हुई थीं, तो लोग उनकी खूबसूरती पर मर मिटे थे. 1979 की फिल्म ‘सरकारी मेहमान’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म तो नहीं चली, पर जैस्मीन के काम की तारीफ हुई. उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया, पर लोगों ने उन पर ज्यादा गौर नहीं किया. फिर रामसे ब्रदर्स की ‘वीराना’ (Veerana) आई, जिससे वे लोकप्रिय हो गईं, पर अचानक रहस्यमय ढंग से फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं.

रातोंरात बनीं स्टार, घर से निकलना किया बंद, वीराना की खूबसूरत भूतनी की जिंदगी
जैस्मीन की फिल्म 'वीराना' 1988 में रिलीज हुई थी. फोटो साभार Instagramold_is_gold_990

‘सरकारी मेहमान’ के बाद जैस्मीन ने एनडी कोठारी की अगली फिल्म ‘डिवोर्स’ में काम किया. उन्हें फिल्म में विजेंद्र घाटके के अपोजिट कास्ट किया गया था. कहते हैं कि एक्टर विजेंद्र से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी, जिसने उन्हें रामसे ब्रदर्स से मिलवाया. उस समय रामसे ब्रदर्स ‘वीराना’ के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे. उन्हें एक बड़ी-बड़ी आखों वाली खूबसूरत लड़की की तलाश थी, जो जैस्मीन को देखने के बाद पूरी हो गई. कहते हैं कि फिल्म की कहानी श्याम रामसे के साथ घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है.

फिल्म ‘वीराना’ की कहानी श्याम रामसे के साथ घटी एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जाती है.

फिल्म में जैस्मीन को एक ऐसी लड़की के रोल में दिखाया गया जिसे एक आत्मा ने अपने वश में किया हुआ है. उन्होंने डायरेक्टर की डिमांड पर फिल्म में कई ग्लैमरस सीन दिए. फिल्म में उनके बेडरूम और बाथरूम सीन थे. कहते हैं कि सेंसर बोर्ड के 46 कट के बाद 1988 में फिल्म रिलीज हुई थी. जैस्मीन ने पर्दे पर तहलका मचा दिया. हर कोई उनके बारे में जानने को बेताब था. उन्हें सबसे खूबसूरत भूतनी होने का टाइटल भी मिला.

कहां हैं जैस्मीन?
ऐसी चर्चाएं थी कि ‘वीराना’ में जैस्मीन को देखकर अंडरवर्ल्ड डॉन उनका दीवाना हो गया था और उन्हें फोन करता था. उन्हें कैसे भी पाना चाहता था. कहते हैं कि एक्ट्रेस ने डर के मारे घर से निकलना बंद कर दिया था और फिर देश छोड़कर अमेरिका जाकर बस गई थीं. ऐसी भी खबर आई थी कि वे जॉर्डन जाकर रहने लगी थीं. कुछ लोग उनके मुंबई में होने का दावा करते हैं.

जैस्मीन के साथ हुई नाइंसाफी?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैस्मीन को करीब से जानने वालों का कहना था कि अंडरवर्ल्ड डॉन की कॉल वाली बात झूठी थी. रामसे ब्रदर्स ने एक्ट्रेस को बदनाम करने के लिए मनगढ़ंत कहानी रची थी, ताकि दूसरे फिल्म निर्माता उन्हें डर के मारे अपनी फिल्मों में काम न दें. कहते हैं कि ‘वीराना’ की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस से उनकी लड़ाई हो गई थी. फिल्म में उनके कुछ ऐसे सीन थे जो स्क्रिप्ट में नहीं थे जिसे एक्ट्रेस ने दबाव में शूट किया था. अगर यह बात सच थी तो जैस्मीन मीडिया के सामने आकर इसका खंडन कर सकती थीं, पर ऐसा नहीं हुआ. ‘वीराना’ उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई. आज कोई नहीं जानता कि वे कहां हैं और किस हाल में हैं.

About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहले Hindustan Hindi और Zee News जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने एंटरटेनमेंट बीट के अलावा करियर और हेल्थ बीट के लिए भी काम किया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
रातोंरात बनीं स्टार, घर से निकलना किया बंद, वीराना की खूबसूरत भूतनी की जिंदगी
और पढ़ें

फोटो

ChatGPT में क्या है GPT का मतलब? दिनभर AI की बात करने वालों को भी मालूम नहीं

₹15000 से कम में मिल रहा है ब्रांडेड फ्रिज, Amazon पर धमाकेदार दिवाली ऑफर

Xiaomi 17 Ultra इस साल हो सकता है, मिलेगा 200MP लेंस के साथ Leica कैमरा

Vivo X300 और X300 प्रो की एंट्री होगी आज, मिलेगी 12GB रैम, 200MP कैमरा

और देखें

ताज़ा समाचार

अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग कन्फर्म किया रिलेशनशिप? खूबसूरत फोटोज वायरल

अर्थशास्त्र से जुड़ा था 50 लाख का सवाल, जावेद अख्तर ने आसानी से दिया जवाब!

Bigg Boss 19: शहबाज-फरहाना के बीच धमासान, कुनिका सदानंद बनी 'मंजुलिका'

'कुक दिलीप भी नजर आया...' फराह खान का डांस देख चकराए फैंस, वीडियो वायरल

वो डायरेक्टर, जो श्रीदेवी की खूबसूरती का था दीवाना, पूजता था भगवान की तरह

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल