रातोंरात बनीं स्टार, अचानक घर से निकलना किया बंद, 'वीराना' की खूबसूरत भूतनी की रहस्यमय जिंदगी
Veerana Actress Jasmin Mysterious Life: 'वीराना' फिल्म में बड़ी-बड़ी आंखों वाली खूबसूरत हसीना जब डरावने अंदाज में पर्दे पर नजर आईं तो उन्होंने दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली थी. फिल्म में उनके बेडरूम और बाथरूम सीन ने तहलका मचा दिया था. 'वीराना' से मशहूर तो हो गईं, पर उसके बाद वह बिंदास एक्ट्रेस किसी फिल्म में नजर नहीं आईं. कोई कहता है कि वे अमेरिका में हैं, तो कोई मुंबई में बताता है. फिल्म 'वीराना' की तरह उनकी जिंदगी भी डर और रहस्यों से भरी है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिसे कोई जैस्मीन भाटिया (Jasmin Bhatiya) कहता है, तो कोई जैस्मीन धुन्ना (Jasmin Dhunna). वे जब बड़े पर्दे पर पहली बार नमूदार हुई थीं, तो लोग उनकी खूबसूरती पर मर मिटे थे. 1979 की फिल्म ‘सरकारी मेहमान’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म तो नहीं चली, पर जैस्मीन के काम की तारीफ हुई. उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया, पर लोगों ने उन पर ज्यादा गौर नहीं किया. फिर रामसे ब्रदर्स की ‘वीराना’ (Veerana) आई, जिससे वे लोकप्रिय हो गईं, पर अचानक रहस्यमय ढंग से फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं.

‘सरकारी मेहमान’ के बाद जैस्मीन ने एनडी कोठारी की अगली फिल्म ‘डिवोर्स’ में काम किया. उन्हें फिल्म में विजेंद्र घाटके के अपोजिट कास्ट किया गया था. कहते हैं कि एक्टर विजेंद्र से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी, जिसने उन्हें रामसे ब्रदर्स से मिलवाया. उस समय रामसे ब्रदर्स ‘वीराना’ के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे. उन्हें एक बड़ी-बड़ी आखों वाली खूबसूरत लड़की की तलाश थी, जो जैस्मीन को देखने के बाद पूरी हो गई. कहते हैं कि फिल्म की कहानी श्याम रामसे के साथ घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है.
फिल्म ‘वीराना’ की कहानी श्याम रामसे के साथ घटी एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जाती है.
फिल्म में जैस्मीन को एक ऐसी लड़की के रोल में दिखाया गया जिसे एक आत्मा ने अपने वश में किया हुआ है. उन्होंने डायरेक्टर की डिमांड पर फिल्म में कई ग्लैमरस सीन दिए. फिल्म में उनके बेडरूम और बाथरूम सीन थे. कहते हैं कि सेंसर बोर्ड के 46 कट के बाद 1988 में फिल्म रिलीज हुई थी. जैस्मीन ने पर्दे पर तहलका मचा दिया. हर कोई उनके बारे में जानने को बेताब था. उन्हें सबसे खूबसूरत भूतनी होने का टाइटल भी मिला.
कहां हैं जैस्मीन?
ऐसी चर्चाएं थी कि ‘वीराना’ में जैस्मीन को देखकर अंडरवर्ल्ड डॉन उनका दीवाना हो गया था और उन्हें फोन करता था. उन्हें कैसे भी पाना चाहता था. कहते हैं कि एक्ट्रेस ने डर के मारे घर से निकलना बंद कर दिया था और फिर देश छोड़कर अमेरिका जाकर बस गई थीं. ऐसी भी खबर आई थी कि वे जॉर्डन जाकर रहने लगी थीं. कुछ लोग उनके मुंबई में होने का दावा करते हैं.
जैस्मीन के साथ हुई नाइंसाफी?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैस्मीन को करीब से जानने वालों का कहना था कि अंडरवर्ल्ड डॉन की कॉल वाली बात झूठी थी. रामसे ब्रदर्स ने एक्ट्रेस को बदनाम करने के लिए मनगढ़ंत कहानी रची थी, ताकि दूसरे फिल्म निर्माता उन्हें डर के मारे अपनी फिल्मों में काम न दें. कहते हैं कि ‘वीराना’ की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस से उनकी लड़ाई हो गई थी. फिल्म में उनके कुछ ऐसे सीन थे जो स्क्रिप्ट में नहीं थे जिसे एक्ट्रेस ने दबाव में शूट किया था. अगर यह बात सच थी तो जैस्मीन मीडिया के सामने आकर इसका खंडन कर सकती थीं, पर ऐसा नहीं हुआ. ‘वीराना’ उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई. आज कोई नहीं जानता कि वे कहां हैं और किस हाल में हैं.