Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

सेना की वर्दी में आए 2 अजनबी, बोले- प्यास लगी है… फिर कठुआ में जो हुआ, फैली पहलगाम जैसी दशहत

Written by:
Last Updated:

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना की वर्दी में संदिग्ध आतंकियों ने एक घर पर पानी मांगा, महिला ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी. इलाके के लोगों में पहलगाम जैसी दहशत फैल गई. सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

Jammu Kashmir News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस वक्‍त पहले ही सुरक्षा बल जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों के खिलाफ युद्ध स्‍तर पर एक्‍शन ले रहे हैं. जो लोग आतंकियों के मददगार भी है, उनके भी घर बम से उड़ाए जा रहे हैं. सरकार ने कसम खाई है कि जो भी लोग इन हमलों में शामिल हैं, उन्‍हें बख्‍शा नहीं जाएगा. इसी बीच आज जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ में जो हुआ, उसने हर किसी के कान खड़े कर दिए. लोगों में पहलगाम आतंकी हमले जैसी दहशत फैल गई. दरअसल, दो युवक सेना की वर्दी पहने एक घर पर पहुंचे. उन्‍होंने बोला कि वो सेना के जवान हैं. उन्‍हें पानी पीना है. महिला ने उन्‍हें पानी तो पिला दिया, लेकिन एक सच यह भी है कि उन्‍हें शक है कि युवक सैनिक नहीं बल्कि संदिग्‍ध आतंकी हो सकते हैं.

सेना की वर्दी में आए 2 अजनबी, बोले- प्यास लगी है फिर कठुआ में जो हुआ
सुरक्षाबल तलाशी में जुटी है. News18

पानी पीने आए थे आतंकी?

महिला ने तुरंत इस घटना की जानकारी सुरक्षाबलों को दी. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के घघवाल क्षेत्र में यह वारदात सामने आई. संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. एक स्थानीय महिला ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति, जो सेना की वर्दी में थे, उसके घर आए और पानी मांगा. उन्होंने खुद को सेना का जवान बताते हुए कहा कि वे कैंप लौट रहे हैं. पानी पीने के बाद वे वहां से चले गए. महिला को उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

लोगों से सतर्क रहने की अपील

पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. सेना ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है. यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ सतर्क हैं. हाल ही में क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ और गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं. सुरक्षा बलों ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें और अफवाहों से बचें.

जम्‍मू-कश्‍मीर में अलर्ट पर सुरक्षाबल

इस तरह की सतर्कता और सहयोग से ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है. अभी तक संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है. सुरक्षा बलों का कहना है कि वे किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति कितनी नाजुक है और कैसे सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से संभावित खतरों को टाला जा सकता है.

About the Author

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और लीगल बीट पर बारीकी से अपनी पकड़ बनाई. साल 2018 में जी समूह की वेबसाइट क्रिकेट कंट्री/ इंडिया डॉट कॉम के माध्‍यम से डिजिटल जर्नलिज्‍म में नई पारी की शुरुआत की. यहां करीब साढ़े चार साल तक क्रिकेट न्‍यूज पर काम किया. दिसंबर 2022 से न्‍यूज18 इंडिया में क्रिकेट के साथ-साथ देश-विदेश की खबरों पर प्रमुखता से काम कर रहा हूं. इसके अलावा क्राइम न्‍यूज और ट्रेंडिंग न्‍यूज पर भी मेरा विशेष फोकस है. आप मुझे ईमेल आईडी gupta.sandeep@nw18.com पर भी संपर्क कर सकते हैं.
homejammu-and-kashmir
सेना की वर्दी में आए 2 अजनबी, बोले- प्यास लगी है… फिर कठुआ में जो हुआ
और पढ़ें

फोटो

हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!

सुपर फूड से कम नहीं यह बीज, ब्लड शुगर को कंट्रोल कर हडि्डयों को बनाता है मजबूत

नवरात्रि में एनर्जी बूस्ट का जादू है ये फूड,1 चम्मच से आती है चीते जैसी फुर्ती

पटना में नया हॉटस्पॉट, मौर्य मंडपम की तस्वीरें देख कहेंगे वाह!

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

और देखें

ताज़ा समाचार

कन्या पूजन में न करें ये गलतियां, नवरात्रि में इन नियमों का पालन है जरूरी!

इन 4 जातकों के टूटेंगे दिल, ये राशियां नए रिश्ते बनाने में जल्दबाज़ी न करें

बस 1 घंटा और... 23 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे आजम खान! सियासी चाल पर नजर

श्रीदेवी की यादों में जाह्नवी,होमबाउंड की स्क्रीनिंग में मां की साड़ी में छाईं

हर जगह मुनीर ही मुनीर... शहबाज शरीफ बस बिछा रहे कालीन, PAK में ये चल क्या रहा?

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल