Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

काला और चिकना हो गया है किचन का कपड़ा, आसान ट्रिक्स से करें साफ, चुटकियों में हो जाएगा जर्म्स फ्री

Written by:
Last Updated:

किचन में यूज होने वाला टॉवल अक्सर काला, चिकना और कड़क हो जाता है. ऐसे में नॉर्मल वॉशिंग मेथड से टॉवल को साफ करना बेहद मुश्किल होता है. अगर आप चाहें तो गर्म पानी का इस्तेमाल करने से लेकर डिटर्जेंट, कास्टिक सोडा और लिक्विड ब्लीच जैसी कुछ चीजों की मदद से किचन के कपड़े को चुटकियों में सॉफ्ट, क्लीन और जर्म्स फ्री बना सकते हैं.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें

How to Clean Kitchen Towel: किचन को क्लीन करने के लिए ज्यादातर लोग कपड़े का इस्तेमाल करते हैं. कुकिंग करते समय भी कई लोग हाथ पोछने के लिए कपड़े की मदद लेते हैं. जिसके चलते किचन का टॉवल (Kitchen towel) जल्दी काला, चिकना और कड़क हो जाता है. ऐसे में कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से आप किचन के कपड़े को एकदम क्लीन कर सकते हैं. इससे आपका टॉवल चुटकियों में सॉफ्ट और जर्म्स फ्री हो जाएगा.

काला और चिकना हो गया है किचन का कपड़ा, इन आसान ट्रिक्स से करें साफ
ब्लीच की मदद से किचन टॉवल को मिनटों में क्लीन कर सकते हैं. Image-Canva

किचन के कपड़े में अक्सर तेल और मसाले के दाग लग जाते हैं. ऐसे में नॉर्मल तरीके से धोने पर कपड़ा पूरी तरह से साफ नहीं हो पाता है. वहीं टॉवल में मौजूद जर्म्स आपके किचन को भी अनहाइजीनिक बना देते हैं. तो आइए जानते हैं किचन का टॉवल साफ करने के कुछ आसान टिप्स, जिसे फॉलो करके आप गंदे कपड़े को भी मिनटों में नए जैसा चमका सकते हैं.

गर्म पानी की लें मदद
गंदे और चिकने तौलिए को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल भी अच्छा ऑप्शन होता है. ऐसे में गर्म पानी और डिटर्जेंट के घोल में किचन के कपड़े को भिगोएं. अब टॉवल को रगड़कर साफ पानी से धो लें. वहीं कपड़े को साफ रखने के लिए हर 2-3 दिन में ये नुस्खा ट्राई करें.

ये भी पढ़ें: मावा असली या नकली? चंद मिनटों में लगाएं पता, लें 6 आसान तरीकों की मदद

डिटर्जेंट से करें साफ
किचन का टॉवल गंदा होने पर आप इसे हार्ड डिटर्जेंट से साफ कर सकते हैं. ऐसे में टॉवल को डिटर्जेंट में अच्छी तरह से धोकर धूप में सूखने के लिए डाल दें. इससे आपका टॉवल क्लीन और जर्म्स फ्री हो जाएगा.

सूती कपड़े का इस्तेमाल करें
किचन में काम करते समय सूती कपड़े का इस्तेमाल बेस्ट रहता है. सिंथेटिक कपड़ों की तुलना में सूती कपड़ा कम गंदा होता है. वहीं कॉटन क्लोथ को माइक्रोवेव में रखकर भी आप इसके बैक्टीरिया खत्म कर सकते हैं.

स्टेन क्लीनर यूज करें
किचन के कपड़े को साफ करने के लिए आप स्टेन क्लीनर की मदद ले सकते हैं. इसके लिए टॉवल को स्टेन क्लीनर में भिगोएं. अब 15 मिनट बाद कपड़े को साफ पानी से धोकर सुखा लें.

ये भी पढ़ें: धनिया की पत्तियों को करना है स्टोर, फॉलो करें ये टिप्स, कई दिनों तक रहेंगी फ्रेश

लिक्विड ब्लीच से धोएं
ब्लीच की मदद से भी आप किचन के टॉवल को मिनटों में क्लीन कर सकते हैं. इसके लिए लिक्विड ब्लीच में सोडियम बाइकार्बोनेट मिलाकर कपड़े को भिगो दें. कुछ समय बाद साफ पानी से धोने पर टॉवल बिल्कुल साफ हो जाएगा.

कास्टिक सोडा ट्राई करें
किचन के कपड़े को सॉफ्ट और स्मैल फ्री रखने के लिए आप कास्टिक सोडा यूज कर सकते हैं. इसके लिए पानी में आधा कप बेकिंग सोडा मिक्स करें. अब किचन के टॉवल को इस मिक्सचर में भिगोकर छोड़ दें और कुछ समय बाद साफ पानी से धो लें. इससे कपड़ा तुरंत चमक जाएगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
काला और चिकना हो गया है किचन का कपड़ा, इन आसान ट्रिक्स से करें साफ
और पढ़ें

फोटो

सर्दियों में गुलाब की खेती से करनी है तगड़ी कमाई, जानिए देखभाल का सही तरीका

घर के आसपास कभी नजर नहीं आएंगे मच्छर, बस कर लें ये आसान सा उपाय

क्या आपने खाई है राजस्थानी तरीके से बनी रतालू सब्जी, बेहद आसान है रेसिपी

सावधान! बुध ग्रह हुए वक्री, इन 4 राशि वालों पर टूटेगा दुखों का पहाड़!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग XI में हो सकते हैं 2 विकेटकीपर, गंभीर हुए मजबूर

और देखें

ताज़ा समाचार

4 राशियों के जीवन में मचेगा उथल-पुथल, ये जातक सड़क पर ध्यान से चलें

इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर का फैशन देख कहेंगे WOW

रविवार व्रत आज, सूर्य देव की पूजा से मिटेंगे कष्ट, राहुकाल, दिशाशूल और पंचांग

भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के बाद इस काम से सभी पुण्य हो जाते हैं नष्ट, जानें

काला अंडा या सफेद अंडा, इन दोनों के बीच का अंतर जानते हैं आप? जानें फायदे

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल