फेसबुक पर आया देवास कलेक्टर का फ्रेंड रिक्वेस्ट, लिखा था IAS, फिर पता चली ऐसी सच्चाई, पैरों तले खिसक गई जमीन
Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास में कलेक्टर ऋतुराज सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई. इसके बाद लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दिया गया. मामला कलेक्टर तक पहुंचा तो वो भी हैरान रह गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- मध्य प्रदेश में साइबर ठगों का नया कारनामा
- देवास कलेक्टर के नाम से बनाई फर्जी आईडी
- कलेक्टर ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
देवास. मध्य प्रदेश में देवास कलेक्टर के नाम से किसी ने फेसबुक पर फेंक ID बनाई. फिर इस फर्जी अकाउंट से लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. इसे देखर पहले तो लोगों को काफी खुशी हुई, लेकिन फिर बाद में शक हुआ. कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जब अपनी फेसबुक आईडी देखी तो वे खुद हैरान हो गए. अब इस पुलिस मामले में पुलिस से शिकायत करने की बात कलेक्टर कर रहे है.

कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने इस तरह की फेक प्रोफ़ाइल से बचने और सतर्क रहने की अपील लोगों से की है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बात करके फेक प्रोफ़ाइल लॉक करवाने की बात कही है. फिलहाल देवास पुलिस ने मामले की जांच की शुरू कर दी है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
आम लोगों के नाम से सोशल मीडिया पर फेक ID बनाने और उसका गलत इस्तेमाल करने की खबरें तो आपने बहुत सुनी और देखी होगी, लेकिन अब तो हैकरों ने हद ही पार कर दी है. देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह के नाम से एक फेक ID फेसबुक पर बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेज दी गई. बकायदा इस फेक ID पर नाम के साथ ही क्लेक्टर देवास का फोटो भी लगा हुआ है और IAS भी लिखा हुआ है. देवास के वृद्धा आश्रम के प्रबंधक दिनेश चौधरी को भी इसी फेक ID से एक फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी गई, जिसे दिनेश चौधरी ने एक्सेप्ट भी कर ली, लेकिन जैसे ही उनको पता चला की यह नकली है तो उन्होंने तुरंत डिलीट कर दी.
कलेक्टर देवास ऋतुराज सिंह ने सभी से अपील की कि इस तरफ के किसी भी ट्रेप में नहीं फंसे और इस तरह की फेक प्रोफाइल से सतर्क रहें. साथ ही पुलिस अधीक्षक से बात करके इस फेक प्रोफ़ाइल को लॉक करवाने की भी बात कही. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही देवास पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की.
साइबर सेल एक्टिव
मामले में एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि देवास की साइबर सेल की टीम एक्टिव हो गई है. इस मामले में फेसबुक को डिटेल लेटर मेल भी किया जा चुका है. जल्द ही इसे बंद करवा दिया जाएगा. साथ ही ये फेक प्रोफाइल किसके क्रिएट की है, इसकी भी तहकीकात की जा रही है. एडिशनल एसपी ने सभी सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि इन सबको रोकने के लिए अवेर्नेस ही इसका सबसे बड़ा हथियार है.