साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए पैसे, यूपी पुलिस ने किया ऐसा कारनामा, लोग कर रहे हैं तारीफ
Ghaziabad crime news- गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी साइबर सेल ने संजय कुमार के 71,500 रुपये की ठगी की रकम वापस दिलाई. पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई की लोगों ने सराहना की.
गाजियाबाद. थाना ट्रोनिका सिटी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते पुलिस साइबर अपराधियों ने रुपये निकाल लिए गए. पीडि़त ने इसकी शिकायत साबर सेल से की.टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की. पीडि़त संजय कुमार निवासी पूजा कॉलोनी, थाना ट्रोनिका सिटी को 71,500 रुपये की ठगी की रकम वापस दिलाई गई. इसके बाद लोग उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ कर रहे हैं.

थाना ट्रोनिका सिटी की साइबर सेल को एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से संजय कुमार की शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि उनके साथ 71,500 रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है. साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठगी की रकम को बैंक में होल्ड करवाया और लगातार प्रयासों के बाद 26 मई को बैंक से पत्राचार के जरिए यह राशि संजय कुमार के खाते में वापस कराई.
संजय कुमार ने थाना ट्रोनिका सिटी पहुंचकर साइबर सेल टीम को धन्यवाद दिया और उनके प्रयासों की सराहना की. इस कार्रवाई से न केवल पीड़ित को राहत मिली, बल्कि साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता भी उजागर हुई. थाना ट्रोनिका सिटी की साइबर सेल टीम ने इस मामले में तेजी से काम किया और पीड़ित को उसकी राशि वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की. यह कार्रवाई साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
यह घटना आम लोगों के लिए भी एक संदेश है कि साइबर ठगी से बचाव के लिए सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. गाजियाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों को सख्त चेतावनी मिली है कि ऐसे अपराधों में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.