28 साल पहले चमकी थी किस्मत, अभी तक FLOP है 58 का ये ACTOR, अपने दम पर 1 भी नहीं दे पाया हिट फिल्म
Written by:
Last Updated:
Flop And Side Actor Milind Soman: बॉलीवुड में हर साल बड़ी संख्या में लोग एक्टर बनने का सपना लिए मुंबई आते हैं, हालांकि, बहुत कम ही को एक्टर बनने का मौका मिलता है. अगर किसी को संयोग से मौका मिल भी जाए तो इसकी कोई गारंटी नहीं की उनका करियर कब और कहां उन्हें गच्चा दे जाए. और एक झटके में स्टार से कब एक फ्लॉप एक्टर बन जाए इसके बारे में उन्हें खुद ही नहीं पता चल पाता. कुछ ऐसा ही हाल 90 के दशक के सुपर मॉडल और फेमस एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) के साथ भी देखा गया.
विज्ञापन
1/7


नई दिल्ली. मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने हाल ही में अपना 58वां जन्मदिन मनाया. उनका जन्म 4 नवंबर 1965 को यूके में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. वह कई रियलिटी शो भी जज कर चुके हैं. मिलिंद सोमन का नाम उन कालाकारों में गिना जाता है, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं.
2/7


बता दें कि मिलिंद सोमन भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने के लिए मॉडलिंग की दुनिया को छोड़ कर आए थे. लेकिन अफसोस अपने 28 साल के एक्टिंग करियर में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए. वह बॉलीवुड में साइड एक्टर ही बन कर रह गए. हालांकि अब वह बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर की गिने जाते हैं.
विज्ञापन
3/7
अगर ओटीटी की दुनिया नहीं होती तो मिलिंद कब से एक्टिंग की दुनिया में बाहर हो गए थे. ये तो उनका लक है कि अब वह ओटीटी की दुनिया के बादशाह बन गए हैं. 'फोर मोर शॉट्स प्लीज,' वेब सीरीज के सीजन 1 और 2 में मिलिंद डॉक्टर की भूमिका निभाकर दर्शकों पर राज कर रहे हैं.
4/7
मिलिंद सोमन आज से करीब 28 साल पहले अपने लुक को लेकर काफी चर्चे में थे. जब पहली बार साल 1995 में ही सिंगर अलिशा चिनॉय की सुपरहिट एल्बम 'मेड इन इंडिया' में उन्हें देखा गया तो लड़कियों के साथ ही लड़के भी उनके लुक के फैन हो गए थे. इस एल्बम के बाद मिलिंद वह हर जगह छा गए थे. आज भी उस गाने से संबंधित उनके पुराने फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
5/7
सुपरहिट एल्बम 'मेड इन इंडिया' से फेमस हुए मिलिंद ने अपने अभिनय की शुरुआत छोटे पर्दे के साइंस फिक्शन शो से रखी थी, इस शो में उन्होंने कैप्टन व्योम की भूमिका अदा की थी. उन्होंने वर्ष 2000 में फिल्म '16 दिसम्बर' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
विज्ञापन
6/7
इसके बाद उन्होंने कई बैक टू बैक फिल्मों में काम किया. 'अशोका', 'अग्नि वर्षा रूल्स', 'प्यार का सुपर-हिट फार्मूला' 'भ्रम', 'सलाम इंडिया' 'भ्रेजा फ्राई' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्में शामिल है. इन फिल्मों में वह साइड एक्टर कर दर्शकों का दिल जरूर जीता लेकिन बतौर लीड एक्टर उनकी एक भी फिल्म नहीं आई.
7/7
<br />मिलिंद सोमन की कंट्रोवर्सी के बारे में बता करें तो, मिलिंग अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. शादी और तलाक और फिर 25 साल छोटी लड़की संग शादी कर उन्होंने खूब नेटिजंस का दिल तोड़ा. बता दें कि मिलिंद की पहली शादी माइलिन जैम्पानोई से हुई थी, हालांकि यह शादी कुछ ही दिन चली उसके बाद दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद मिलिंद ने 22 अप्रैल 2018 में, अंकिता कंवर से शादी रचाई, जो उनसे 25 साल छोटी थी.अंकिता भी मिलिंद फिटनेस फ्रीक हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 04, 2023, 06:30 IST