90 के दशक की टॉप हीरोइन, हीरो से ज्यादा लेती थीं फीस, मुस्लिम से की शादी, 8 साल बाद तलाक, तबाह हुआ करियर
Written by:
Agency:News18India
Last Updated:
Actress who charge more than actors: जिस तरह से हमारे देश को मेल डोमिनेंट मानते हैं उसी तरह सिनेमा में मेल- फीमेल सेलिब्रिटी की सैलरी में भी काफी अंतर होता हैं. इंडस्ट्री में मेल अभिनेताओं की सैलरी हमेशा ही ज्यादा रही है, जबकि अभिनेत्री को उसके वेतन का आधा हिस्सा भी नहीं मिलता. बहरहाल, यहां हम एक ऐसी हीरोइन के बारे में बात कर रहे हैं जिसने एक दौर में मेल स्टार्स से ज्यादा सैलरी हासिल की है लेकिन फिर उनका करियर बर्बाद हो गया.
विज्ञापन
1/8


जैसे कि हमने अक्सर देखा है कि करीना कपूर ने वेतन अंतर के बारे में खुलकर अपने विचार व्यक्त किए हैं और कैसे उनके मेल को-स्टार को अपने हक से बहुत ज्यादा लेते हैं. ऐसी अनगिनत चर्चाएं हुई हैं जहां अभिनेत्रियों को अक्सर 'कम वेतन' दिया जाता है. हालांकि, आज हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बात करेंगे जिसने बॉलीवुड की गतिशीलता को बदल दिया था.
2/8


उन्होंने कम उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. सालों बाद, 1990 के दशक में, जब उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरुआत की, तो उन्होंने धीरे-धीरे हर एक फिल्म के साथ अपनी स्थिति मजबूत की. 90 के दशक के मध्य तक, यह अभिनेत्री स्टार बन गई, और अपने लुक और अभिनय से दर्शकों को चकित कर दिया था. ये वो समय था जब उन्होंने पुरुष अभिनेताओं से अधिक फीस लेकर क्रांति ला दी. और वो रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर हैं.
विज्ञापन
3/8
अभिनेत्री ने शेखर कपूर की मासूम (1983) में अपने प्रदर्शन की बदौलत 9 साल की उम्र में पहचान बनाई थी. अभिनेत्री के रूप में उनकी पहली मुख्य भूमिका मलयालम फिल्म चाणक्य (1989) में थी. उन्होंने सुपरहिट नरसिम्हा (1991) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. नरसिम्हा के बाद, उर्मिला ने एक और हिट चमत्कार में काम किया, लेकिन इसके बाद श्रीमान आशिक और बेदर्दी जैसी फ्लॉप फिल्में आईं. रंगीला तक उर्मिला अपनी अगली बड़ी हिट खोजने के लिए संघर्ष कर रही थीं.
4/8
1995 में, उर्मिला को रंगीला में मिली के रूप में उनकी सफल भूमिका मिली थी. उर्मिला के सेक्सी लुक और प्रभावशाली अभिनय प्रतिभा ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. रंगीला के बाद, उर्मिला ने बैक-टू-बैक हिट फिल्में दीं, जिनमें इंडियन, जुदाई, सत्या, कौन, दीवानगी, भूत और कई अन्य शामिल हैं.
5/8
अपने चरम के दौरान, यह बताया गया कि उर्मिला पुरुष अभिनेताओं से अधिक शुल्क लेती थीं. उनकी मजबूत फिल्मोग्राफी ने उन्हें अपनी फीस पर बातचीत करने की पॉवर दी. उस दौरान उनके अभिनय और खूबसूरती का जलाव था लेकिन अब वैसा बिल्कुल भी नहीं हैं.
विज्ञापन
6/8
अब मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर क्यों बर्बाद हुआ उर्मिला मातोंडकर का करियर? साल 2000 के मध्य में, उर्मिला ने कुछ गलत चुनाव किए, जिसमें एक हसीना थी, नैना, बस एक पल, कर्ज और ईएमआई जैसी भूलने वाली फिल्में शामिल थीं. इन फिल्मों ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया.
7/8
ऐसी भी खबरें थीं कि वह राम गोपाल वर्मा के साथ रोमांटिक रूप से जुड़ी हुई थीं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म निर्माता आरजीवी के साथ उनके करीबी संबंध और कथित अफेयर ने उनके करियर को काफी प्रभावित किया. यह भी कहा जाता है कि मुख्य रूप से उनके साथ काम करने पर उनका ध्यान केंद्रित करने से उन्हें अन्य फिल्म निर्माताओं के साथ मिलने के अवसर सीमित हो गए. बाद में, वर्मा के साथ अनबन के बाद उनका करियर और प्रभावित हुआ.
8/8
बात अगर उर्मिला की पर्सनल लाइफ के लव को लेकर करें तो वहां भी सक्सेस नहीं हो सकीं. उन्होंने 2016 में उनसे 10 साल बड़े कश्मीरी मॉडल और बिजनेसमैन मुहसिन अख्तर मीर से शादी की थी. हालांकि, 8 साल बाद ही उन्होंने 2024 में तलाक की अर्जी डाल दी. फिलहाल वे 51 की उम्र में सिंगल हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
April 13, 2025, 21:38 IST