न संजय दत्त, न अजय जडेजा, ये फिल्म स्टार है माधुरी दीक्षित का जबरा फैन, शादी के बाद टूट गया था दिल
Written by:
Last Updated:
Madhuri Dixit Affairs: माधुरी दीक्षित का नाम संजय दत्त के साथ जुड़ा. वे क्रिकेटर अजय जडेजा से शादी करना चाहती थीं, लेकिन माधुरी दीक्षित ने जब 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली, तो कोस्टार के साथ उनके अफेयर की अफवाहें आना बंद हो हईं. मगर एक्ट्रेस की शादी से एक बॉलीवुड स्टार का दिल टूट गया था.
विज्ञापन
1/8


नई दिल्ली: माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर 1999 को डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी करके लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया था. इस लिस्ट में एक स्टार का नाम भी शामिल है, जो एक्ट्रेस की शादी के बाद दुखी हो गए थे. वे माधुरी दीक्षित के बड़े फैन हैं और हमेशा उनकी तारीफ करते हैं. वे प्यार से माधुरी को मैडी कहते हैं. (फोटो साभार: Instagram@madhuridixitlvs)
2/8


जैकी श्रॉफ ने 'कॉफी विद करण 5' में करण जौहर से बातचीत में कुबूल किया था कि वे पिता के साथ कुछ बातें शेयर करने में सहज नहीं थे, हालांकि माधुरी दीक्षित के लिए अपनी दीवानगी बयां करने से खुद को नहीं रोक पाए. (फोटो साभार: Instagram@madhurika_fan)
विज्ञापन
3/8
करण जौहर ने रेपिड फायर राउंड के दौरान जैकी श्रॉफ से पूछा कि वह कौन सी महिला है, जिसने शादी करके कई लोगों का दिल तोड़ा था? एक्टर ने बिना किसी झिझक के कहा, 'यकीनन, मैडी, माधुरी.' (फोटो साभार: Instagram@madhuridixitnene)
4/8
जब करण ने पूछा कि क्या आपका भी दिल टूटा था, तो जैकी श्रॉफ ने कहा, 'कोई शक?' यह मेरे दिल के टुकड़े होने जैसा नहीं था, बल्कि यह 'उफ्फ' जैसा था.' (फोटो साभार: Instagram@globalstarsblog)
5/8
जैकी श्रॉफ ने चैट शो के दौरान पूछे गए कई सवालों के जवाब देते हुए माधुरी दीक्षित का जिक्र किया था. वे बोले थे, 'मुझे उनके आगे कोई नजर नहीं आता. माफ कीजिए, आपके कई सवालों के जवाब माधुरी दीक्षित हैं.' उन्होंने माधुरी दीक्षित को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बताया. (फोटो साभार: Instagram@bollywood_beauties69)
विज्ञापन
6/8
जैकी श्रॉफ अभी भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. वे पिछली बार 'मस्त में रहने का', 'बेबी जॉन' और 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे.
7/8
माधुरी दीक्षित के यूं तो कई दीवाने थे, लेकिन संजय दत्त और अजय जडेजा के साथ उनका रिश्ता दोस्ती से बढ़कर था. कहते हैं कि माधुरी, अजय जडेजा से शादी करना चाहती थीं, लेकिन क्रिकेटर की रॉयल फैमिली उनके रिश्ते के खिलाफ थी. (फोटो साभार: Instagram@madhurika_fan)
8/8
माधुरी दीक्षित पिछली बार कार्तिक आर्यन के अपोजिट 'भूल भुलैया 3' में दिखी थीं. फिल्म में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव का भी अहम रोल है. (फोटो साभार: Instagram@madhuridixitnene)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
March 02, 2025, 21:23 IST