शादीशुदा होते हुए थलापति विजय कर रहे सीक्रेट रोमांस? तृषा कृष्णन संग वायरल हुई PHOTO, फैंस ने दिए रिलेशन के सबूत
Written by:
Last Updated:
Thalapathy Vijay Trisha Krishnan Secret Affair: थलापति विजय की शादी को 24 साल गुजर गए हैं, मगर वे एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के साथ अफेयर की अफवाहों की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं. सुपरस्टार के बर्थडे पर तृषा कृष्णन के साथ एक फोटो वायरल होने के बाद फैंस उनके सीक्रेट रोमांस और लीव-इन-रिलेशनशिप में होने का अनुमान लगा रहे हैं.
विज्ञापन
1/6


नई दिल्ली: थलापति विजय विजय दो बच्चों के पिता हैं. संगीता सोर्नलिंगम के साथ उनकी शादी को करीब 24 साल गुजर गए हैं. साउथ एक्टर थलापति विजय ने सोमवार 24 जून को जब अपना जन्मदिन मनाया, तो उन्हें चारों ओर से शुभकामनाएं मिलीं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान तृषा कृष्णन की एक तस्वीर ने खींचा, जो वायरल हो रही है. फोटो में तृषा कृष्णन लिफ्ट में थलापति विजय के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'शांति से तूफान की ओर, फिर तूफान से शांति की ओर! आगे कई और मील के पत्थर हैं.' (फोटो साभार: Instagram@trishakrishnan)
2/6


फैंस ने सोशल मीडिया पर विजय के साथ तृषा कृष्णन की वायरल तस्वीर को 'डिकोड' करने की कोशिश की, जिसके बाद उनके सीक्रेट रोमांस की अफवाहें फैल गईं. लोग अनुमान लगाने लगे हैं कि वे शायद साथ में रह रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि यह तस्वीर विदेश में एक क्रूज की यात्रा की है. फैंस ने यह भी नोटिस किया कि विजय ने एयरपोर्ट में जो जूते पहने थे, वही जूते पहने वह फोटो में दिख रहे हैं. फैंस की पोस्ट की गई ज्यादातर तस्वीरों में तृषा, विजय के नए अपार्टमेंट में दिख रही हैं. विजय-तृषा की रोमांस की अफवाहों से कुछ फैंस रोमांचित थे, जबकि कई लोग विजय की पत्नी संगीता के पक्ष में दिखे, जिससे ऑनलाइन ड्रामा शुरू हो गया. (फोटो साभार:X@CineKingsley)
विज्ञापन
3/6
विजय और तृषा ने पहली बार 2005 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गिल्ली' में साथ काम किया था. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी शानदार थी कि फिल्म की दोबारा रिलीज भी हिट रही. फैंस ने उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया और उन्हें बेस्ट ऑन-स्क्रीन जोड़ी माना गया. (फोटो साभार: Instagram@trishakrishnan)
4/6
विजय और तृषा ने 'आथी', 'थिरुपाची' और 'कुरुवी' में भी काम किया है. उन्होंने 2008 के बाद साथ काम करना बंद कर दिया, जिससे उनके अफेयर की अफवाहें उड़ने लगीं. कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि 'कुरुवी' के बाद विजय की फैमिली ने उन पर त्रिशा के साथ काम बंद करने का दबाव डाला था. (फोटो साभार: Instagram@trishakrishnan)
5/6
विजय और तृषा ने कहा कि वे सिर्फ दोस्त थे. वे 15 सालों के बाद 2023 में लोकेश कनगराज की 'लियो' के लिए फिर से साथ आए थे, जो फैंस के लिए बहुत खुशी की बात थी. (फोटो साभार: Instagram@trishakrishnan)
विज्ञापन
6/6
थलापति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) को उनके राजनीति में शामिल होने से पहले की आखिरी फिल्म माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस तृषा कृष्णन इस फिल्म में अपने कैमियो रोल में हैं. तेषा और विजय की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई है. चर्चाएं हैं कि वे पहले ही अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, जिनमें एक गाना भी शामिल है. (फोटो साभार: Instagram@trishakrishnan)
'वो इसके हकदार हैं..', टैलेंटेड एक्ट्रेस त्रिशा ने सुपरस्टार की तारीफ में...
74 साल का सुपरस्टार, 5 दशक के करियर में दीं 500-500 करोड़ कमाने वाली 3 फिल्में
इन सितारों ने फिल्मों में मुफ्त में किया काम, मेकर्स से चवन्नी भी नहीं ली फीस
Guess: इस 3 साल के बच्चे को पहचाना? ब्लॉकबस्टर में की थी रुलाने वाली एक्टिंग
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
June 25, 2024, 19:50 IST