Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Natyam: कौन हैं नेशनल अवॉर्ड विनर संध्या राजू? सम्मानित होकर बोलीं- 'जबरदस्त है एहसास, पर एक बात से हैं दुखी

Written by:
Last Updated:

National Award winner Sandhya Raju: डांसर, एक्ट्रेस और न्यूकमर प्रोड्यूसर संध्या राजू (Sandhya raju) की फिल्म नाट्यम (Natyam Movie) ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दो पुरस्कार जीते, जिसकी घोषणा शुक्रवार को की गई है. इस मूवी के जरिए जहां, संध्या ने सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल किया है तो वहीं टीवी रामबाबू ने सर्वश्रेष्ठ मेकअप आर्टिस्ट केटेगरी में पुरस्कार जीता है. हालांकि, इसे लेकर ज्यादा सुर्खियां नहीं है और न ही इसकी एक्ट्रेस के बारे में खबरें हैं. फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद डांसर्स के लिए अपनी दिलचस्प प्रतिक्रिया बयां की है.

गूगल पर
News18 चुनें
 
गूगल न्यूज पर हमें फॉलो करें
विज्ञापन
1/10
Natyam Star sandhya raj (1)Natyam Star sandhya raj (1)
'नाट्यम' में मुख्य भूमिका निभाने वाली संध्या ने कहा, 'यह अविश्वसनीय है कि हमने देश भर के कलाकारों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए एक नहीं बल्कि दो पुरस्कार जीते हैं.' (Photo Source- sandhya raju Instagram)
2/10
Natyam Star sandhya rajNatyam Star sandhya raj
संध्या ने कहा, 'शास्त्रीय नृत्यांगना (classical dancer) के रूप में कोरियोग्राफी के लिए पुरस्कार जीतना, एक जबरदस्त एहसास है. इस केटेगरी में ये अवॉर्ड सरोज खान और प्रभु देवा जैसे महान कलाकारों ने हासिल किए हैं.' (Photo Source- sandhya raju Instagram)
विज्ञापन
3/10
अभिनेत्री को ये सम्मान मिला लेकिन उन्हें एक बात का बहुत दुख भी है. उन्होंने कहा, 'काश मेरे गुरु, स्वर्गीय डॉ वेम्पति चिन्ना सत्यम, इस जीत को देखने के लिए यहां होते.'
4/10
उनका कहना है, 'इस जीत के पीछे की वजह पूरी टीम ही है, जिसने इसे शानदार बनाने के लिए अपनी रातों की नींद हराम की है.' (Photo Source- sandhya raju Instagram)
5/10
संध्या ने अपनी फिल्म के निर्देशक रेवंत कोरुकोंडा को उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित करने का क्रेडिट दिया है. उन्होंने कहा, 'रेवंत ने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं नाट्यम के लिए डांस नंबरों को कोरियोग्राफ कर सकती हूं.' (Photo Source- sandhya raju Instagram)
विज्ञापन
6/10
संध्या केवल 10 वर्ष की थीं, जब उन्होंने कुचिपुड़ी दिग्गज से डांस की ट्रेनिंग शुरू की थी. एक्ट्रेस-डांसर का कहना है कि 'जब मैं हर दिन क्लास में जाती थी मैं अपने गुरु का पद्म भूषण प्रमाण पत्र और उसे प्राप्त करते हुए एक बड़ी तस्वीर देखती थी. तभी मुझे उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का बोझ महसूस हुआ.' (Photo Source- sandhya raju Instagram)
7/10
डांस- एक्ट्रेस का मानना ​​है कि 'यह जीत अब कुचिपुड़ी को एक कला रूप के रूप में पहचानने वाले अधिक लोगों के लिए दरवाजे खोल देगी.' (Photo Source- sandhya raju Instagram)
8/10
एक्ट्रेस ने कहा, 'उम्मीद है कि जब कंटेट की बात आती है तो पर्दे के पीछे और अधिक महिलाएं खोजती हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैं अपने गुरु की तरह राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव डालती हूं. यही जीवन का उद्देश्य रहा है.' (Photo Source- sandhya raju Instagram)
विज्ञापन
9/10
वे कहती हैं, 'ये उन डांसर्स की जीत है कि भरतनाट्यम या ओडिसी जैसे डांस की प्रैक्टिस कर रहे हैं..' (Photo Source- sandhya raju Instagram)
10/10
संध्या का कहना है कि उन्हें आशा है कि 'नाट्यम' फिल्म निर्माताओं को ऐसी फिल्में बनाने के लिए प्रेरित करेगी जो मानक के अनुरूप नहीं हैं और टॉलीवुड में कैमरे के पीछे और अधिक महिलाओं के लिए दरवाजे खोलती है. (Photo Source- sandhya raju Instagram)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
कौन हैं 'Natyam' से नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली संध्या राजू? जानिए
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल