भारत में स्टार्ट-अप कंपनियों में इस साल 155 करोड़ रुपये का निवेश करेगी IPV
Agency:News18Hindi
Last Updated:
अभी तक आईपीवी (IPV) ने 55 डील्स की घोषणा की है. इसमें मिल्कबास्केट, ब्लसमार्ट, ट्रूली मैडली, समोसा पार्टी और मल्टीभाषी आदि शामिल हैं.
अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैस्डेक ने गूगल, फेसबुक, एपल, एमेजॉन और नेटफ्लिक्स जैसे टेक स्टार्टअप कंपनियों की शुरुआत में काफी मदद की थी नयी दिल्ली. इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स यानी आईपीवी (Inflection Point Ventures) की इस साल भारतीय स्टार्ट-अप्स (Start-Up) में अपना निवेश दोगुना कर दो करोड़ डॉलर (155 करोड़ रुपये) करने की योजना है. आईपीवी (IPV) का इरादा देश के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने का है.
सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 5,000 करने का लक्ष्य
आईपीवी के निवेशकों की संख्या 4,000 है. वह इस साल के अंत तक अपने नेटवर्क पर सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 5,000 करने का लक्ष्य रख रही है.
आईपीवी के निवेशकों की संख्या 4,000 है. वह इस साल के अंत तक अपने नेटवर्क पर सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 5,000 करने का लक्ष्य रख रही है.
देश में इनोवेशन को प्रोत्साहन
आईपीवी के फाउंडर चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) विनय बंसल ने कहा, ”हम सीएक्सओ के नेटवर्क के रूप में स्टार्ट-अप्स को आगे बढ़ने और सफल होने में मदद करते हैं. हमारा विश्वास है कि स्टार्ट-अप्स के साथ हर कोई आगे बढ़ सकता है. इससे रोजगार सृजन होता है, अनुभव पैदा होता है और देश में इनोवेशन को प्रोत्साहन मिलता है.”
आईपीवी के फाउंडर चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) विनय बंसल ने कहा, ”हम सीएक्सओ के नेटवर्क के रूप में स्टार्ट-अप्स को आगे बढ़ने और सफल होने में मदद करते हैं. हमारा विश्वास है कि स्टार्ट-अप्स के साथ हर कोई आगे बढ़ सकता है. इससे रोजगार सृजन होता है, अनुभव पैदा होता है और देश में इनोवेशन को प्रोत्साहन मिलता है.”
ये भी पढ़ें- अब एक करोड़ नए लोगों को फ्री रसोई गैस कनेक्शन देगी केंद्र सरकार, जानें कैसे करना है अप्लाई
55 डील्स की घोषणा
अभी तक इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स ने 55 डील्स की घोषणा की है. इसमें मिल्कबास्केट, ब्लसमार्ट, ट्रूली मैडली, समोसा पार्टी और मल्टीभाषी आदि शामिल हैं.
अभी तक इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स ने 55 डील्स की घोषणा की है. इसमें मिल्कबास्केट, ब्लसमार्ट, ट्रूली मैडली, समोसा पार्टी और मल्टीभाषी आदि शामिल हैं.
बंसल ने कहा, ”पिछले साल हमने 10 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश किया था और इस साल लगभग 20 मिलियन अमरीकी डॉलर निवेश की योजना है. हम मजबूत मैनेजमेंट टीमों और मजबूत फाउंडर को सपोर्ट करते हैं.”
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें