Advertisement

NCPOR Recruitment 2019: कंसल्टेंट पोस्ट के लिए इंटरव्यू, सैलरी 55000

Last Updated:

कंसल्टेंट पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट की उम्र 65 साल से ज्यादा न हो. उम्र में छूट सरकारी नियमों के मुताबिक दी जाएगी.

NCPOR Recruitment 2019: कंसल्टेंट पोस्ट के लिए इंटरव्यू, सैलरी 55000इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में इन पदों पर निकली वैकेंसी
नेशनल सेंटर फॉर पोलर & ओशन रिसर्च (National Centre for Polar & Ocean Research-NCPOR) ने कंसल्टेंट के पद पर भर्ती के लिए नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है. इंटरेस्टेड कैंडीडेट्स 15 नवंबर को इन पदों के लिए होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. NCPOR की ओर से कंसल्टेंट के 1 पद पर भर्ती की जाएगी.

कंसल्टेंट पद के लिए अप्लाई करने वाला कैंडीडेट Section Officer, Account Officer, Audit Officer रैंक से रिटायर्ड हो. आवेदक सरकार के बजट, लेखा, आंतरिक लेखा परीक्षा और संबंधित वित्तीय नियमों और विनियमों, भारत के जीएफआर 2017, डीडीओ मैनुअल, नकद और प्राप्तियां आदि से से अच्छी तरह वाकिफ हो.

कंसल्टेंट पद  के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट की उम्र 65 साल से ज्यादा न हो. उम्र में छूट सरकारी नियमों के मुताबिक दी जाएगी. कैंडीडेट्स का सेलेक्शन तजुर्बे और क्वालीफिकेशन के आधार पर होगा. सैलरी 55000 रुपए महीना मिलेगी.

इंटरेस्टेड कैंडीडेट्स 15 नवंबर को सभी दस्तावेजों के साथ नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च, हेडलैंड साडा, वास्को-डा-गामा, गोवा- 403804 पहुंचे. ज्यादा जानकारी के लिए www.ncaor.gov.in पर विजिट करें.

चेक करें Official Notification-



ये भी पढ़ें-
12वीं में थे महज 39% नंबर, IIT से की ग्रेजुएशन, स्वीडन मे करता है काम
Attention! SSC 27 अक्टूबर तक कभी भी जारी कर सकता है MTS Paper I Result
BHU Recruitment 2019: रिसर्च एसोसिएट के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें 
homecareer
NCPOR Recruitment 2019: कंसल्टेंट पोस्ट के लिए इंटरव्यू, सैलरी 55000
और पढ़ें