Advertisement

Cyber Police Station: साइबर क्राइम पर कसेगा श‍िंकजा, DCPs ने इन ज‍िलों में खोले नए साइबर पुल‍िस थाने

Last Updated:

Cyber Police Station: द‍िल्‍ली पुल‍िस ने साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्‍तरी को रोकने और अपराध‍ियों को पकड़ने के ल‍ि‍ए एक के बाद एक ज‍िले में साइबर थाने खोले जा रहे हैं. द‍िल्‍ली पुल‍िस के सेंट्रल और द्वारका...और पढ़ें

Cyber Crime पर कसेगा श‍िंकजा, DCPs ने इन ज‍िलों में खोले नए साइबर पुल‍िस थानेद‍िल्‍ली पुल‍िस के मध्‍य ज‍िले में डीसीपी श्‍वेता चौहान ने साइबर थाने का उद्घाटन क‍िया.
नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) ने साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामलों में बढ़ोत्‍तरी को रोकने और अपराध‍ियों को पकड़ने के ल‍ि‍ए एक के बाद एक ज‍िले में साइबर थाने (Cyber Police Station) खोले जा रहे हैं. द‍िल्‍ली पुल‍िस के सेंट्रल और द्वारका ज‍िले में भी साइबर थाने खोले गए हैं.

सेंट्रल ज‍िला डीसीपी आईपीएस श्‍वेता चौहान की ने ज‍िले में कमला मार्केट थाने (Kamla Market Thana) के पुराने भवन में साइबर पुल‍िस थाने का उद्घाटन क‍िया. उन्‍होंने बताया क‍ि इस साइबर थाने के ल‍िए नए स्‍टॉफ के रूप में इंस्‍पेक्‍टर जगदीश कुमार को न‍ियुक्‍त‍ि की गई है. उनके साथ 4 सब-इंस्‍पेक्‍टर, दो सहायक सब-इंस्‍पेक्‍टर, 6 हैड कांस्‍टेबल, 16 कांस्‍टेबल और एक मह‍िला कांस्‍टेबल की न‍ियुक्‍त‍ि भी की गई है. जोक‍ि उनको साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को सुलझाने में मदद करेंगे. साइबर पुल‍िस थाना एसीपी राजबीर स‍िंह मलिक के न‍िरीक्षण में कार्य करेगा. राजबीर‍ स‍िंह को एसएचओ साइबर पुल‍िस थाने की ज‍िम्‍मेदारी भी दी गई है.
द‍िल्‍ली पुल‍िस के मध्‍य ज‍िले में डीसीपी श्‍वेता चौहान ने साइबर थाने का उद्घाटन क‍िया.
डीसीपी श्‍वेता चौहान ने बताया कि इस साइबर थाने का उद्घाटन करने के पीछे का मकसद साइबर क्राइम को त्‍वर‍ित तरीके से रोकना है. साइबर क्राइम में बढ़ोत्‍तरी आईटी टूल्‍स ज‍िसमें सॉफ्टवेयर भी शाम‍िल है, के जर‍िए तेजी से हो रही है. पुल‍िस मुख्‍यालय की ओर से जारी क‍िए गए द‍िशान‍िर्देशों के अनुपालन करते हुए साइबर थाने की स्‍थापना की गई है.

अच्‍छी बात यह है क‍ि साइबर थाना ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीड‍िया क्राइम, बैंक अकाउंट हैक‍िंग, डाटा फ्रॉड के गंभीर मामलों के अलावा अन्‍य स्‍टेशनों में दर्ज केसों को भी सुलझाने में उनको तकनीकी सहायता उपलब्‍ध करवाएगा.
द्वारका नार्थ पुल‍िस स्‍टेशन पर‍िसर में खुला नया साइबर थाना
इसके अलावा द्वारका ज‍िले में स्‍थ‍ित द्वारका नार्थ पुल‍िस स्‍टेशन पर‍िसर में भी नया साइबर पुल‍िस स्‍टेशन खोला गया है. इसका उद्घाटन द्वारका ज‍िला डीसीपी आईपीएस शंकर चौधरी ने क‍िया. अब तक डीसीपी ऑफ‍िस, सेक्‍टर-19 के कॉम्‍प्‍लेक्‍स में चल रहे साइबर सेल को समाप्‍त कर इसको साइबर पुल‍िस थाने में शाम‍िल कर द‍िया गया है.

द्वारका नार्थ पुल‍िस स्‍टेशन पर‍िसर में साइबर पुल‍िस स्‍टेशन का उद्घाटन द्वारका ज‍िला डीसीपी आईपीएस शंकर चौधरी ने क‍िया.
ये भी पढ़ें: Delhi Police की सामाज‍िक पहल, यौनकर्म‍ियों के हेल्‍थ चैकअप के ल‍िए लगाया कैंप 

इस साइबर पुल‍िस स्‍टेशन की ज‍िम्‍मेदारी इंस्‍पेक्‍टर राजेश कुमार को दी गई है. वहीं उनके साथ स्‍टॉफ के रूप में चार सब इंस्‍पेक्‍टर, एक सहायक सब इंस्‍पेक्‍टर, एक हैड कांस्‍टेबल, एक कांस्‍टेबल और एक मह‍िला कांस्‍टेबल की न‍ियुक्‍त‍ि भी की गई है. जोक‍ि उनको साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को सुलझाने में मदद करेंगे. इस साइबर पुल‍िस थाने की पूरी न‍िगरानी द्वारका ज‍िला के एसीपी /ऑपरेशंस व‍िजय स‍िंह करेंगे. साइबर थाना ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीड‍िया क्राइम, बैंक अकाउंट हैक‍िंग, डाटा फ्रॉड के गंभीर मामलों के अलावा अन्‍य स्‍टेशनों में दर्ज केसों को भी सुलझाने में उनको तकनीकी सहायता उपलब्‍ध करवाएगा.
इस बीच देखा जाए तो नार्थ ईस्‍ट और साउथ ईस्‍ट ज‍िला पुल‍िस अंतर्गत दो थाना पर‍िसरों में भी साइबर क्राइम थाने खोले गए हैं. नार्थ ईस्‍ट ज‍िले में ज्‍योत‍ि नगर थाना पर‍िसर भवन तो साउथ-ईस्‍ट के बदरपुर थाना पर‍िसर में यह पुल‍िस थाने खोले जा चुके हैं. इनका उद्घाटन भी ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त संजय कुमार सैन और डीसीपी ईशा पांडे ने क‍िया था.
homecrime
Cyber Crime पर कसेगा श‍िंकजा, DCPs ने इन ज‍िलों में खोले नए साइबर पुल‍िस थाने
और पढ़ें