रविवार उपाय : यश और धन की प्राप्ति के लिए आज करें ये 5 सरल उपाय
Last Updated:
रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव के निमित्त उपाय किए जाते हैं. रविवार के दिन किए जाने वाले ज्योतिषी उपाय मनुष्य को सूरज की तरह तेज प्रदान कर सकते हैं. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर है तो इन उपायों से वह व्यक्ति लाभ प्राप्त कर सकता है.
रविवार की सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर उगते सूरज को जल अर्पित करें.
Image-shutterstockSunday Remedies : सनातन धर्म में सूर्य देव को एकमात्र मौजूद देवता माना गया है, जो अपने आप में एक विशेष महत्व रखते हैं. जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य का शुभ प्रभाव होता है, उस व्यक्ति के जीवन में सूरज की तरह चमकने, सफलता हासिल करने और यश प्राप्त करने के योग बनते हैं. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को रविवार के दिन करना सर्वोत्तम माना गया है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित किया गया है. यदि आप भी अपने जीवन में धन और यश की प्राप्ति करना चाहते हैं तो जानते हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से रविवार को करने वाले उपाय.
रविवार को किए जाने वाले सरल उपाय
1. यदि आप भगवान सूर्य नारायण की कृपा पाना चाहते हैं तो रविवार की सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर उगते सूरज को जल अर्पित करें. इस बात का ध्यान रखें कि जल हमेशा तांबे के कलश में ही अर्पित करें. इस जल में लाल फूल, रोली, अक्षत और मिश्री मिला कर अर्पण करने से लाभ होता है.
2. रविवार के दिन झाड़ू खरीदना शुभ होता है. इस दिन 3 झाड़ू खरीदकर घर ले आएं. उसके बाद अगले दिन यानी सोमवार को इन तीनों झाड़ू को अपने आस-पास के मंदिर में दान करें. इस उपाय से आपका भाग्य चमक उठेगा.
3. आपकी कोई भी इच्छा पूर्ति के लिए रविवार के दिन बरगद के पेड़ से टूटा हुआ पत्ता लाएं और इस पत्ते पर अपनी मनोकामना लिख कर इसे बहते जल में प्रवाहित करें. जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी होगी.
4. यदि आप अपने जीवन में सुख, समृद्धि और यश पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे का चौमुखी दीपक यानी चार मुख वाला दिया जलाएं. इस उपाय से आपको लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें – Mangalwar Upay: मंगलवार को करें काली मिर्च के सरल उपाय, धन हानि और ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति
5. यदि आप धन और ऐश्वर्य की कामना रखते हैं तो रविवार के दिन रात में सोते समय अपने सिरहाने एक गिलास दूध का भर कर सो जाएं और इसे सुबह बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें