Advertisement

शिमला में दो छात्रों सहित तीन युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

Last Updated:

तलाशी में युवकों से 2.76 ग्राम चिट्टा और दो नशीले इंजेक्शन बरामद मिले. आरोपियों की पहचान कैथू निवासी 23 वर्षीय शुभम, 21 वर्षीय विपुल शर्मा तथा 20 वर्षीय फागली निवासी दीपक चौहान के रूप में हुई है.

शिमला: दो छात्रों सहित तीन युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तारहिमाचल में चिट्टा की तस्करी. (सांकेतिक तस्वीर)
हिमाचल प्रदेश का युवा चिट्टे की चपेट में हैं. लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला शिमला का है. रविवार को बालूगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो छात्रों सहित तीन युवकों से चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, बालूगंज पुलिस को सूचना मिली कि नशे के साथ कुछ लोग नाभा आएंगे. पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट ने जाल बिछाया और तीनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए.

तलाशी में मिला चिट्टा
तलाशी में युवकों से 2.76 ग्राम चिट्टा और दो नशीले इंजेक्शन बरामद मिले. आरोपियों की पहचान कैथू निवासी 23 वर्षीय शुभम, 21 वर्षीय विपुल शर्मा तथा 20 वर्षीय फागली निवासी दीपक चौहान के रूप में हुई है. इनमें से एक कॉलेज और दूसरा आइटीआई का छात्र और तीसरा मैकेनिक है. डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है.

पहले भी चिट्टे संग पकड़ा गया था एक आरोपी
बताया जा रहा है कि एक आरोपी पहले भी चिट्टे के साथ गिरफ्तार हो चुका है और जमानत पर चल रहा था. 20 वर्षीय दीपक चौहान पहले भी चिट्टे के साथ पुलिस की पकड़ में आ चुका है. दीपक से पहले 12 ग्राम चिट्टे पकड़ा गया था.

ये भी पढ़ें- मनाली-लेह मार्ग दौड़े वाहन, 8 माह के बाद 476 किमी हाईवे बहाल

Exclusive: हिमाचल में हर 31वें घंटे में एक महिला से रेप

‌हमीरपुर में दीवार फांदकर बाल आश्रम से चार बच्चे फरार

शिमला: दो छात्रों सहित तीन युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

प्रदीप को हो गया था मौत का अहसास, मां को याद कर खूब रोया

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में रास्ता भटके दो इजरायली ट्रैकर
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
शिमला: दो छात्रों सहित तीन युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
और पढ़ें