Advertisement

70 साल में तीन, मोदी सरकार के चार साल में सूबे को पांच मेडिकल कॉलेज: CM रघुवर

Last Updated:

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना मोदी सरकार का सदियों तक याद रखने वाला फैसला साबित होगी

70 साल में तीन, मोदी सरकार के चार साल में सूबे को पांच मेडिकल कॉलेज: CM रघुवररांची से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ
झारखंड की राजधानी रांची से देश को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान भारत की सौगात मिल गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले 70 साल में झारखंड में मात्र तीन मेडिकल कॉलेज खुले, जबकि मोदी सरकार के चार साल में सूबे को पांच मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिली. मेडिकल सीट की संख्या साढ़े तीन सौ से बढ़कर बारह सौ हो गयी.

पांच में से दो मेडिकल कॉलेज, कोडरमा और चाईबासा का रविवार की पीएम मोदी ने शिलान्यास किया. जबकि तीन मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जारी है. देवघर में एम्स के लिए भी काम चल रहा है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना मोदी सरकार का सदियों तक याद रखने वाला फैसला साबित होगी, जिसकी चर्चा देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में हो रही है.

जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले छह महीने से योजना को जमीन पर उतारने का काम चल रहा था. यह स्कीम पेपरलेस के साथ-साथ कैशलेस है और डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने वाली है. उन्होंने जानकारी दी कि लाभुकों के पास गोल्डन कार्ड नहीं होने पर वे अंगूठे से योजना का लाभ ले पाएंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रांची के प्रभात तारा मैदान से विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान भारत के तहत जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया. पीएम ने चाईबासा में 272 करोड़ और कोडरमा में 328 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेजों का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया. साथ ही राज्य के 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी उद्घाटन किया.

 

 
homejharkhand
70 साल में तीन, मोदी सरकार के चार साल में सूबे को पांच मेडिकल कॉलेज: CM रघुवर
और पढ़ें