घर पर ऐसे बनाएं हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम, नेचुरली सॉफ्ट और स्ट्रेट हो जाएंगे बाल
Last Updated:
बालों को स्ट्रेट करवाना आजकल काफी ट्रेंड में है. हालांकि पार्लर और सैलून में जहां हेयर स्ट्रेटनिंग काफी महंगी होती है. वहीं हेयर स्ट्रेटनिंग में इस्तेमाल होने वाले हार्ड कैमिकल प्रोडक्ट बालों के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं.

Hair care tips: बालों को अट्रैक्टिव लुक देना लगभग सभी को पसंद होता है. आजकल स्ट्रेट हेयर का ट्रेंड भी काफी बढ़ गया है, जिसके चलते ज्यादातर लोग बालों को सीधा कराने के लिए पार्लर और सैलून जाना पसंद करते हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो कम बजट में घर पर भी हेयर स्ट्रेटनिंग की जा सकती है. जी हां, कुछ आसान तरीकों की मदद से घर पर हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम (Hair straightening cream) तैयार कर बालों को नेचुरली स्ट्रेट बना सकते हैं. बता दें कि जहां महंगा होने के कारण कुछ लोग चाहकर भी पार्लर में हेयर स्ट्रेटनिंग नहीं करवा पाते हैं. तो वहीं कैमिकल प्रोडक्ट का यूज करने से बालों पर हेयर स्ट्रेटनिंग के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. इसीलिए आज हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं बालों पर कुछ हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल, जिसकी मदद से आप बिना किसी नुकसान के बालों को घर बैठे स्ट्रेट कर सकते हैं.
हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम
हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम बनाना बेहद आसान है. जिसे बनाने के लिए आपको कुछ कॉमन चीजों की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए 2-3 चम्मच पके हुए बासी चावल, 1 चम्मच क्रीम, 1 कप नारियल का दूध, 1 अंडे का वाइट पार्ट, 1 चम्मच नारियल का तेल और 1 लेमन जूस ले लें.
हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम बनाना बेहद आसान है. जिसे बनाने के लिए आपको कुछ कॉमन चीजों की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए 2-3 चम्मच पके हुए बासी चावल, 1 चम्मच क्रीम, 1 कप नारियल का दूध, 1 अंडे का वाइट पार्ट, 1 चम्मच नारियल का तेल और 1 लेमन जूस ले लें.
हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम बनाने की विधि
हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम बनाने के लिए एक बॉउल में चावल, नारियल का दूध, क्रीम, अंडा और लेमन जूस डालकर मिला लें. अगर आप चाहें तो इसमें एलोवेरा जेल भी एड कर सकते हैं. इससे आपकी क्रीम थोड़ी पतली हो जाएगी. अब इस मिक्सचर में नारियल का तेल मिक्स करके थोड़ी देर के लिए रख दें.
हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम बनाने के लिए एक बॉउल में चावल, नारियल का दूध, क्रीम, अंडा और लेमन जूस डालकर मिला लें. अगर आप चाहें तो इसमें एलोवेरा जेल भी एड कर सकते हैं. इससे आपकी क्रीम थोड़ी पतली हो जाएगी. अब इस मिक्सचर में नारियल का तेल मिक्स करके थोड़ी देर के लिए रख दें.
हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम लगाने के टिप्स
हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम लगाने के लिए बालों को कंघी से सुलझा लें. अब बालों को अलग-अलग हिस्सों में बांट दें. फिर ब्रश की मदद से बालों की लेयर्स पर क्रीम अप्लाई करें. अब इसे सूखने के लिए छोड़ दें और आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से हेयर वॉश कर लें. बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में दो बार हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम लगाएं.
हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम लगाने के लिए बालों को कंघी से सुलझा लें. अब बालों को अलग-अलग हिस्सों में बांट दें. फिर ब्रश की मदद से बालों की लेयर्स पर क्रीम अप्लाई करें. अब इसे सूखने के लिए छोड़ दें और आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से हेयर वॉश कर लें. बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में दो बार हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम लगाएं.
हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम के फायदे
हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम डैमेज बालों को रिपेयर करके इन्हें सॉफ्ट और शाइनी बनाने का काम करती है. साथ ही हफ्ते में दो बार हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम लगाने से धीरे-धीरे आपके बाल नेचुरली सीधे होने लगते हैं. इसके अलावा बालों सफेद बालों की समस्या से निजात पाने का भी ये बेस्ट नुस्खा है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम डैमेज बालों को रिपेयर करके इन्हें सॉफ्ट और शाइनी बनाने का काम करती है. साथ ही हफ्ते में दो बार हर्बल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम लगाने से धीरे-धीरे आपके बाल नेचुरली सीधे होने लगते हैं. इसके अलावा बालों सफेद बालों की समस्या से निजात पाने का भी ये बेस्ट नुस्खा है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें