धनौल्टी की ट्रिप कपल्स के लिए बेस्ट हो सकती है. (Image-Canva)
Uttarakhand Famous Travel Destinations: उत्तराखंड का नाम देश के सबसे पॉप्युलर ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में शुमार है. माउंटेन लवर्स और एडवेंचर प्रेमियों के लिए उत्तराखंड की सैर किसी सपने से कम नहीं होती है. आम ट्रैवलर्स के साथ कपल्स के लिए भी उत्तराखंड में कई शानदार जगह हैं. यहां के कुछ फेमस डेस्टिनेशन कपल्सक के लिए परफेक्ट टूरिस्ट प्लेस के तौर पर जानी जाती हैं. ऐसे में पार्टनर के साथ इन जगहों की सैर करना आपकी लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स में से एक हो सकता है. तो आइए जानते हैं कपल्स के लिए उत्तराखंड की कुछ खास जगहों के नाम.
औली को करें एक्सप्लोर
उत्तराखंड स्थित औली गांव अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच आर्टिफिशियल झील और झील किनारे का सनसेट यहां की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करता है. ऐसे में पार्टनर के साथ औली की ट्रिप प्लान करके आप सन सेट का लुत्फ उठाने के अलावा कई मजेदार अडवेंचर भी ट्राई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में सफर की पैकिंग करते वक्त अपनाएं ये ट्रिक्स, नहीं छूटेगा कोई भी सामान
कौसानी की सैर
उत्तराखंड में नदी किनारे बसा कौसानी गांव अपने मनमोहक नजारों के लिए जाना जाता है. यहां आप पार्टनर के साथ सन सेट देखने के अलावा दरपूंछ, त्रिशूल चोटी और नंदा देवी का शानदार व्यू देख सकते हैं. साथ ही कसौनी से बद्रीनाथ और केदारनाथ की झलक भी आसानी से देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: प्लेन में ट्रैवलिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, हैप्पी बन जाएगी जर्नी
फूलों की घाटी रहेगी बेस्ट
पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए आप वैली ऑफ फ्लावर्स का भी रूख कर सकते हैं. जी हां, उत्तराखंड के गोविंद घाट से कुछ किलोमीटर की ट्रेकिंग करने के बाद वैली ऑफ फ्लावर्स का खूबसूरत नजारा सभी कपल्स के लिए किसी रोमांटिक लम्हे से कम नहीं होता है. ऐसे में पार्टनर के साथ वैली फ्लावर्स की सैर करके आप अपनी ट्रिप को खास बना सकते हैं.
लैंसडाउन की ट्रिप प्लान करें
उत्तराखंड के लैंसडाउन में बर्फ से ढके पहाड़ों के अलावा हर तरफ फैली हरियाली कपल्स के लिए परफेक्ट लोकेशन साबित हो सकती है. वहीं लैंसडाउन में ट्रैवलिंग के दौरान पार्टनर के साथ ट्रैकिंग और बोटिंग ट्राई करके आप अपनी ट्रिप का पूरा आनंद उठा सकते हैं.
धनौल्टी घूमने जाएं
उत्तराखंड के मसूरी से महज 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धनौल्टी भी कपल्स के लिए रोमांटिक डेस्टिनेशन बन सकती है. हर तरफ हरियाली से घिरे धनौल्टी शहर को आप काफी कम पैसों में भी पार्टनर के साथ अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो धनौल्टी की ट्रिप आपके लिए बेस्ट हो सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Travel, Uttarakhand Tourism
UPSC Story : इसरो में साइंटिस्ट समेत 6 जॉब ऑफर ठुकराए, पहले प्रयास में बनीं IPS, डॉ. कलाम के पत्र ने दी प्रेरणा
सीलिंग फैन में नहीं आएगी खराबी, सालों साल कर सकेंगे इस्तेमाल, बस 4 बातों का रखना होगा ख्याल
कॉमेडी से भरपूर हैं 'घर वापसी' समेत ये 8 सीरीज, अश्लीलता नहीं मिलेगा शुद्ध एंटरटेनमेंट, फैमिली संग करें एन्जॉय