Advertisement

मोहम्मद सिराज को पहली नजर में पहचान गए थे पूर्व कोच, बोले- जब मैंने उसकी ओर देखा...

Last Updated:

भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने हाल ही में मोहम्मद सिराज के बारे में एक दिलचस्प कहानी सुनाई है. भरत अरुण ने खुलासा किया कि भारतीय तेज गेंदबाज अपने सलेक्शन को लेकर लगातार पूछते रहते थे, जब वह इंडिया ए के लिए खेलते थे. सिराज हमेशा चाहते थे कि उन्हें भारतीय सीनियर टीम में चुना जाए.

सिराज को पहली नजर में पहचान गए थे पूर्व कोच, बोले- जब मैंने उसकी ओर देखा...भरत अरुण ने मोहम्मद सिराज को लेकर एक अनसुना किस्सा सुनाया है (PIC: AP)
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने हाल ही में मोहम्मद सिराज के बारे में एक नई कहानी को साझा किया है. मोहम्मद सिराज से जुड़ा यह किस्सा पहली बार दुनिया के सामने आया है. भरत अरुण ने बताया है कि जब पेसर भारत ए के लिए मैच खेल रहे थे तो वह सीनियर टीम में अपने आने की संभावनाओं के बारे में कैसे उन पर सवालों की बौछार कर रहे थे. भरत अरुण भारतीय कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे, जब रवि शास्त्री मुख्य कोच थे. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने कुछ यादगार जीत हासिल कर टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचाया था.

क्रिकबज के स्पेशनल शो ‘राइज ऑफ न्यू इंडिया’ में भरत अरुण बताया कि उन्होंने इस युवा पेसर को तब स्पॉट किया था, जब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे. साल 2015 था. जब वह नेट बॉलर थे. सिराज ने भरत अरुण को प्रभावित किय था, जिन्होंने वीवीएस लक्ष्मण से बात की थी. उस वक्त वीवीएस लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटोर थे. भरत अरुण ने बताया, ”मैंने सबसे पहले सिराज को तब देखा, जब में आरसीबी का बॉलिंग कोच था. हम सनराइजर्स के साथ खेल रहे थे और वह नेट गेंदबाज के तौर पर आया था. जब मैंने उसकी ओर देखा, तो वह शार्प, बहुत प्रभावशाली दिखाई दिया और मुझे खुद चलकर लक्ष्मण के पास जाना पड़ा, उसके बारे में जानने के लिए.”
उन्होंने आगे कहा, ”मैंने कहा-वह इतने प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं. क्या वह हैदराबाद में कोई क्रिकेट खेल रहे हैं? लक्ष्मण ने कहा- ऐसा नहीं है कि मैं इसके बारे में सोच सकता हूं, लेकिन अगर आप इतने प्रभावित हैं तो मैं चयनकर्ताओं को उनके नाम की सिफारिश कर सकता हूं. फिर बात वहीं खत्म हो गई.” इसके बाद भरत अरुण हैदराबाद की रणजी टीम के साथ बतौर कोच जुड़ गए, लेकिन सिराज को वह नहीं भूले थे. भरत अरुण ने याद किया कि युवा सिराज ने रणजी ट्रॉफी 2016-17 में हैदराबाद के लिए 41 विकेट लिए थे. लेकिन पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच ने को लगता था कि उन्हें अभी भी थोड़ी फिनिशिंग की जरूरत है.
मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया धरती पर भारत को जीत दिलाने में मदद करने वाले खास खिलाड़ी थे, लेकिन उससे पहले वह इंडिया ए के लिए खेल रहे थे. लेकिन इसके साथ-साथ वह भरत अरुण से सीनियर टीम में अपनी संभावनाओं को लेकर पूछताछ करते रहते थे. भरत अरुण ने कहा, ”हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, मैं गया और भारतीय टीम में शामिल हो गया. उस वक्त सिराज इंडिया ए के लिए खेल रहे थे. और जब भी वह मैच में अच्छा परफॉर्म करते तो वह मुझे कॉल करते और पूछते- सर, आप मुझे कब बुला रहे हैं?” उन्होंने आगे कहा, ”मैं उससे पूछता कहां? और वह कहता- भारतीय टीम में सर. कब मुझे चांस मिलेगा? मैं उससे कहता- और विकेट लो और जब तुम इंडिया ए दौरे पर प्रभावित कर दोगे तो तुम यहां आ जाओगे.”
इंडिया ए के लिए प्रभावित करने और फिर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इस युवा खिलाड़ी ने आखिरकार 2017 में भारत के लिए डेब्यू किया. अरुण ने याद किया कि कैसे तत्कालीन भारतीय कोच रवि शास्त्री सिराज के आत्म-विश्वास से प्रभावित हुए थे. 2020 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.

About the Author

मृदुला भारद्वाज
करीब 10 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट और फुटबॉल के साथ-साथ साहित्य और फिल्मों में रुचि. सितंबर 2020 से न्यूज18हिंदी में चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. स्पोर...और पढ़ें
करीब 10 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट और फुटबॉल के साथ-साथ साहित्य और फिल्मों में रुचि. सितंबर 2020 से न्यूज18हिंदी में चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. स्पोर... और पढ़ें
homesports
सिराज को पहली नजर में पहचान गए थे पूर्व कोच, बोले- जब मैंने उसकी ओर देखा...
और पढ़ें