Advertisement

विराट कोहली ने खड़े किए टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर सवाल, टेस्ट सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान

Last Updated:

गुरुवार से एंटीगा में भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है और इस मैच से पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गेंदबाजों की तारीफ की है और बल्लेबाजों पर सवाल खड़े किए हैं

विराट कोहली ने खड़े किए टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर सवालकप्तान विराट कोहली ने खड़े किए टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर सवाल
वेस्टइंडीज  (West Indies) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया (Indian Cricket Team) गुरुवार से टेस्ट सीरीज में अपना दम दिखाएगी. एंटीगा में गुरुवार को पहला टेस्ट मैच शुरू होगा और इसी के साथ ही वेस्टइंडीज और टीम इंडिया (West Indies vs India) दोनों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का आगाज भी हो जाएगा. आपको बता दें इस सीरीज से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली ने अपनी टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है लेकिन उन्होंने बल्लेबाजों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बल्लेबाजों पर कोहली का 'विराट' बयान
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे कोहली ने स्वीकार किया कि गेंदबाजी में सुधार हुआ है और अब यह बल्लेबाजों पर निर्भर करता है कि वे इसकी बराबरी करें. खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन की जगह एक टीम के रूप में बल्लेबाजी के महत्व पर जोर देते हुए कोहली ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम बल्लेबाजी स्तर पर खरे उतरे हैं.' उन्होंने कहा, 'टेस्ट स्तर पर बल्लेबाजी हमेशा मुश्किल होती है लेकिन अब इस चैंपियनशिप के साथ और कड़ी होगी जहां प्रत्येक फैसला अपकी दीर्घकालीन योजनाओं के लिए मायने रखेगा.'

रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे पर होगी नजर


टेस्ट क्रिकेट का स्तर बढ़ा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने को लेकर उत्साहित भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा 'दोगुनी' हो गई है. कोहली ने कहा, 'खेल और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने वाला है. यह सही कदम है और बेहद सही समय पर उठाया गया है. उन्होंने कहा, 'लोग बातें कर रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट प्रासंगिक नहीं रहा या मर रहा है. मेरी नजर में पिछले कुछ वर्षों में प्रतिस्पर्धा दोगुनी हुई है.' कोहली ने कहा, 'अब यह खिलाड़ियों पर है कि वे इस चुनौती को स्वीकार करें और जीत दर्ज करने की कोशिश करें.'

टीम इंडिया की गेंदबाजी से खुश विराट कोहली


विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के पहले सत्र में एलीट देश- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज अगले दो साल में 27 सीरीज के दौरान 71 टेस्ट मैचों में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे. कोहली के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट और ज्यादा दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें-

क्रिकेट में होगी एस श्रीसंत की वापसी, इस दिन खत्म हो जाएगा बैन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में चल रहा मनमर्जी का खेल, कप्तान बेबस, कोई और चुन रहा प्लेइंग इलेवन
homesports
विराट कोहली ने खड़े किए टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर सवाल
और पढ़ें