धोनी के वीडियो ने तोड़ा फैंस का हौसला, चलाया ये अभियान!
Agency:News18Hindi
Last Updated:
लॉकडाउन के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी सफेद दाढ़ी बढ़ा रखी हैऔर उसमें उनकी उम्र काफी ज्यादा लग रही है

नई दिल्ली. एमएस धोनी (MS Dhoni) को इंटरनेशनल क्रिकेट खेले लगभग एक साल का वक्त बीत गया है. अब धोनी को फैंस बस वीडियो और तस्वीरों में ही देख पाते हैं. धोनी के वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होते हैं जिससे उनके फैंस जोश में आ जाते हैं. लेकिन धोनी का एक वीडियो ऐसा भी है जिसने उनके फैंस का हौसला बढ़ाया नहीं बल्कि तोड़ा है. उनका ये वीडियो देखकर फैंस बेहद निराश हैं और अब उन्होंने धोनी के लिए एक अभियान भी चला दिया है.
धोनी की दाढ़ी के खिलाफ अभियान
लॉकडाउन में समय बिता रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था जिसमें वो अपनी बेटी जीवा के साथ खेलते दिख रहे थे. इस वीडियो में उनके चेहरे पर बढ़ी हुई सफेद दाढ़ी दिख रही थी. धोनी के इस लुक को किसी ने जबर्दस्त बताया लेकिन ज्यादातर लोगों ने टिप्पणी कर डाली कि धोनी अब बूढ़े हो गए हैं. बस धोनी का ये लुक उनके प्रशंसकों को नहीं जंच रहा है. वो चाहते हैं कि धोनी अपनी दाढ़ी शेव करें और अपने पुराने लुक में आ जाएं. धोनी के प्रशंसकों ने इसी को लेकर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक मुहिम चलाई है. इसका नाम दिया गया है. #TakeTheWinningStroke और #BreakTheBeard
धोनी की सफेद दाढ़ी पर ये बोली थी मां
अपने बेटे की सफेद दाढ़ी पर धोनी की मां देवकी ने भी प्रतिक्रिया दी थी. बीडीक्रिकटाइम से बात करते हुए एमएस धोनी की मां ने कहा था कि उन्होंने सफेद दाढ़ी में अपने बेटे का नया लुक देखा है. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी बच्चा अपनी मां के लिए कभी बूढ़ा नहीं होता. धोनी के भविष्य पर लगाई जा रही अटकलों पर उन्होंने कहा था कि इसका फैसला खुद धोनी ही ले सकते हैं
भारतीय टीम के कोच को लेकर युवराज के बयान से सहमत नहीं गंभीर, कही यह बड़ी बात
जिम में वजन उठाकर कूदे विराट कोहली, एबी डिविलियर्स ने जोड़े हाथ!
और पढ़ें