Jio सिनेमा के आने से किसी भी कैटगरी की फिल्म देखना आसान हो गया है. फोन में जियो सिनेमा हो तो कई वेब सीरीज़ भी बिना रुकावट देखी जा सकती है. मगर यकीनन हम में से बहुत कम लोगों को पता होगा कि Jio Cinema पर अपने हिसाब से क्वीलिटी भी बदली जा सकती है. जी हां दोस्तों
में देखें कि कैसे Jio Cinema पर किसी भी वीडियो Quality को आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले Jio Cinema ओपेन करें. इसमें कोई भी वीडियो सेलेक्ट करें. वीडियो ओपेन होने पर आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें अलग-अलग क्वालिटी के ऑप्शन आ जाएंगे. इसमें से आप HD क्वालिटी भी सेलेक्ट कर सकेंगे. इसमें Auto का भी ऑप्शन दिया गया है, जिसमें वीडियो क्वालिटी डिफॉल्ट तौर पर ही ओपेन होगी.
आमतौर पर जब भी हम कोई वीडियो खोलते हैं तो वह Default क्वालिटी के साथ खुलता है, मगर इसे आप अपने हिसाब से लो क्वालिटी में भी सेट कर सकते हैं. Low क्वालिटी में वीडियो देखने में एक फायदा ये भी है कि इससे आपका डेटा कम खर्च होगा. तो अगली बार जब Jio cinema पर वीडियो देखना हो तो वीडियो क्वालिटी बदलना बिलकुल भी ना भूलें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 16, 2019, 11:18 IST