UP Chunav: वोट के बाद कहीं EVM न बदल दे ‘जीत का सपना’, स्ट्रॉन्ग रूम में पहरा दे रहे सपा कार्यकर्ता
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Rae Bareilly Election Strong Room Update: प्रशासन दावा कर रहा है स्ट्रांग रूम में रखी EVM पूरी तरह सुरक्षित हैं. वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी प्रत्य़ाशी को रायबरेली प्रशासन पर भरोसा नहीं है. उनका कहना है कि लखनऊ में जिस तरह से स्ट्रांग रूम के बाहर सरकारी गाड़ी से हथौड़ी और रेती के इस्तेमाल का वीडियो वायरल हुआ है, उससे गड़बड़ी की आशंका बढ़ गई है. इसलिए स्ट्रांग रूम की पहरेदारी करना पड़ रही है.

रायबरेली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए अभी तक पांच चरण का मतदान हो चुका है. छठे और सातवें चरण के लिए वोटिंग होनी है. इन सबके बीच खबर है कि जिन- जिन क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न हो गए हैं, वहां पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम (EVM Strong Room) के बाहर डेरा जमा लिया है. इन लोगों का कहना है कि बीजेपी स्ट्रांग रूम के अंदर ईवीएम के साथ कोई खेल न कर दे, इसलिए हमलोग पहरा दे रहे हैं. बता दें कि रायबरेली (Rae Bareli) में चुनाव हो चुके हैं. ऐसे में यहां पर सपा नेता और कार्यकर्ता ईवीएम की रखवाली में स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा जमाए हुए हैं. यहां पर शिफ्टों में सपा के लोग स्ट्रांग रूम की रखवाली कर रहे हैं.
हालांकि, प्रशासन का दावा है कि स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं. वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. ईवीएम मशीनों की रखवाली कर रहे सपाइयों में से एक की तबियत खराब होने पर ऊंचाहार के सपा प्रत्याशी मनोज पांडेय उनकी कुशल क्षेम जानने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि लखनऊ में जिस तरह से स्ट्रांग रूम के बाहर सरकारी गाड़ी से हथौड़ी और रेती का वीडियो वायरल हुआ है, उससे गड़बड़ी की आशंका बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि ऊंचाहार के प्रत्याशी जिस तरह से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, उससे भी ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका बढ़ गई है. मनोज पांडेय ने कहा कि जीते- हारे कोई भी, लेकिन ईवीएम से छेड़छाड़ न हो. इसके लिए दिन- रात यहां पर पहरा बैठाया गया है.
EVM की सुरक्षा की कर रखी तैयारी
बता दें कि बीते 18 फरवरी को भी खबर सामने आई थी कि समाजवादी पार्टी ने सभी जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों को मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा को लेकर निर्देश भेजा है. समाजवादी ने लेटर जारी करते हुए स्ट्रांग रूम तक ईवीएम पहुंचने तक पीछा करने और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर अपने पदाधिकारियों को निर्देश दिए थे.
सपा के निर्देश:
और पढ़ें