Delhi News: डीडीए द्वारा मंत्रालय को लिखे गए पत्र में कहा गया 'यह प्रस्तावित है कि मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पैरा 2.3 (पांच) में सामान्य तौर पर दिल्ली के लिए ढील दी जा सकती है और पड़ोसी राज्यों में प्रतिपूरक वनीकरण की अनुमति दी जा सकती है.' वन संरक्षण अधिनियम के तहत जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रयोक्ता एजेंसी की कीमत पर प्रतिपूरक वनीकरण उपयुक्त गैर-वन भूमि पर किया जाना है, जो उपयोग परिवर्तन के लिए प्रस्तावित भूमि के क्षेत्र के बराबर है. ...
Delhi Fire: उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में शनिवार को एक कारखाने में आग लग गई है. दमकल अधिकारियों ने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजकर 5 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. दमकल की 7-8 गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने में जुटी हैं. उन्होंने कहा कि एक अन्य घटना में, पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक दुकान में आग लग गई....
Om Prakash Chautala: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में दोषी करार दिए गए हैं. 19 मई को राऊज एवन्यू कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था....
Greater Noida: दो-दिवसीय दौरे पर गौतम बुद्ध नगर जिले आए मंत्री ने यह भी कहा कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर के नाम सरल, आसान तरीके से और जनता के हित के अनुसार बदले जाएंगे. राज्य द्वारा संचालित बसें उपलब्ध कराना और सेक्टर के नाम बदलना ग्रेटर नोएडा निवासियों की मुख्य मांगों में शामिल हैं. ग्रेटर नोएडा के कुछ सेक्टर के नाम कोविड-19 के स्वरूपों डेल्टा एवं ओमिक्रॉन से मिलते हैं. ...
Himachal News: सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस इस मामले के बहाने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले के सामने आने से लेकर अब तक जो संभव हुआ वो किया है. पारदर्शिता के साथ जांच को मुकाम तक ले जाएंगे. निष्पक्षता पर सवाल उठे तो हमने सीबीआई जांच के आदेश दिए. सीएम ने कहा कि सीबीआई पूरे मामले का एग्जामिन करेगी. ...
Noida News: उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त अमित तथा उस समय मौके पर थाने में तैनात आरक्षी भूपेंद्र कुमार, महिला आरक्षी अंजू तथा होमगार्ड हर्ष भाटी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है. ...
Noida News: पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम को थाना बिसरख पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि गौर सिटी सोसायटी के 14वें एवेन्यू के 21वीं मंजिल से कूदने वाले अभियंता युवक की पहचान सचिन कुमार पुत्र अजय कुमार (28 वर्ष) निवासी सेक्टर 9, नया विजयनगर, गाजियाबाद के रूप में हुई....
Haryana News: अधिकारी के मुताबिक खेरकी दौला थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में शिवराज पुरी नवंबर 2020 से जेल में था. अधिकारी ने कहा कि पुरी का इलाज महरौली के एलआरएस अस्पताल में चल रहा था, जहां बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसकी मौत हो गई. ...
Haryana News: अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के बाद, हमारी टीम ने नेहा को घेर लिया और अपहरण के चार घंटे के भीतर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. आरोपी महिला को भोंडसी जेल भेज दिया गया है और बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है....
Noida News: मृतक बच्चे का नाम सुजीत है. उसकी उम्र अभी मात्र 13 साल थी. वह गले में रस्सी डालकर सुपरमैन की तरह उड़ने की कोशिश करते हुए वीडियो बना रहा था. वीडियो बनाने के दौरान ही हादसा हो गया. ऐसे में आनन- फानन में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ...
Haryana News: अब राऊज एवन्यू कोर्ट 21 मई को अपना फैसला सुनाएगा. सीबीआई ने 26 मार्च, 2010 को चौटाला के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल किया था और उन्हें 1993 से 2006 के बीच कथित रूप से उनकी वैध आय से काफी अधिक 6.09 करोड़ रुपये की संपत्ति जुटाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था....
Haryana News: सोनू खेतीबाड़ी कर परिवार को गुजारा करता था. सोनू के परिवार में उसके बाद उसका छोटा भाई व उसकी मां है. पिछले एक महीने से सोनू के परिवार में दो मौते हो चुकी हैं. करीब 1 महीने पहले बिमारी के चलते सोनू के पिता बलवान सिंह की मौत हो गई थी. जबकि करीब 20 दिन पहले ही सोनू की बुआ की मौत हो गई थी. परंतु अब सोनू की मौत की खबर ने परिवार को तोड़ कर रख दिया है. सोनू की मां भी कई दिनों से बीमार है और सुना ही उसकी देखभाल करता था....
Himachal News: कहा जा रहा है कि डकैती के मामले में धर्मशाला जेल में अंडर ट्रायल चल रहा कैदी फरार हो गया है. वह पठानकोट से फरार हुआ है. आज दोपहर को वह पुलिस कस्टडी से भाग निकला. दरअसल, आरोपी के ख़िलाफ़ पंजाब में हत्या के प्रयास और आर्म्ड एक्ट के तहत मामले दर्ज थे. ...
Delhi News: पुलिस ने बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपी टिल्लू ताजपुरिया -परवेश मान और नीरज बवाना गिरोह के शार्प शूटर हैं. उन्होंने बताया कि तीनों अपने प्रतिद्वंद्वियों एवं उनके परिवार के लोगों पर एक बड़ा हमला करने की साजिश रच रहे थे. उन्होंने बताया कि उनके पास से दो अर्द्ध स्वचालित पिस्तौल, दो देसी पिस्तौल और 19 कारतूस बरामद किये गये हैं....
Haryana News: प्रवक्ता ने बताया कि गोली लगने से सुनील और उसका चाचा कुलदीप घायल हो गए. इस घटना में काला भी घायल हुआ है, तीनों को सामान्य अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि काला और सुनील पूर्व में शराब ठेकों में साझेदार थे और रुपयों की लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद चला रहा है. सदर थाना के प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि शराब ठेकेदारों के बीच किसी विवाद के चलते गोलीबारी हुई, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ...
Cannes 2022 के चौथे दिन हिना खान का धमाका, गोल्डन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में लगीं खूबसूरत
शाहिद कपूर को यूरोप ट्रिप पर आई मीरा राजपूत की याद, PHOTO शेयर कर बोले- 'क्यों तुम मेरे साथ नहीं हो...'
French Open 2022: 'लाल बजरी के बादशाह' से लेकर जोकोविच तक, फ्रेंच ओपन में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
मेष
वृषभ
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन