Advertisement

विज्ञापन में BJP नेताओं के साथ आरोपी MLA सेंगर की फोटो, मचा बवाल

Last Updated:

एक अखबार में छपे इस विज्ञापन में बीजेपी से निकाले जा चुके कुलदीप सिंह सेंगर की तस्‍वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं की तस्‍वीर के साथ लगी है. यह विज्ञापन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे लेकर तमाम तरह के सवाल उठा रहे हैं.

विज्ञापन में BJP नेताओं के साथ आरोपी सेंगर की फोटो पर बवालऊगू में सरकारी विज्ञापन में पीएम मोदी के साथ आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की फोटो लगाई.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक विज्ञापन को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. ऊगू नगर पंचायत की ओर से छपवाए गए विज्ञापन पर चारों ओर से सवाल उठ रहे हैं. दरअसल इस विज्ञापन में ऊगू नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज दीक्षित ने रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Sengar) का फोटो बीजेपी (BJP) के बड़े नेताओं के साथ छपवा दिया है.

इस विज्ञापन में ऊगू को प्‍लास्टिक मुक्‍त करने और प्‍लास्टिक छोड़ने की अपील भी की गई है.



एक बड़े हिंदी अखबार में छपे इस विज्ञापन (Advertisement) में बीजेपी से निष्‍कासित किए जा चुके कुलदीप सिंह सेंगर की तस्‍वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और बीजेपी के अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं की तस्‍वीर के साथ लगी है. यह विज्ञापन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे लेकर तमाम तरह के सवाल उठा रहे हैं.



विज्ञापन में स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत ऊगू को प्‍लास्टिक मुक्‍त करने और प्‍लास्टिक छोड़ने की अपील भी की गई है. वहीं रक्षाबंधन और जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं दी गई हैं. इस बारे में अनुज दीक्षित ने दलील दी है कि कुलदीप सिंह सेंगर उनके इलाके के विधायक हैं. ऐसे में जब तक वो विधायक हैं तब तक उनकी तस्‍वीर विज्ञापनों में लगाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें

बागपत के दरोगा ने गोली मारकर की खुदकुशी, मौके पर पहुंचे SSP

गाजियाबाद: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ कुख्यात बदमाश

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
विज्ञापन में BJP नेताओं के साथ आरोपी सेंगर की फोटो पर बवाल
और पढ़ें