30 साल का स्टारकिड हुआ ट्रोल, डेब्यू से पहले सुपरस्टार पिता से हुई तुलना, लोग बोले- 'ये तो आमिर से ज्यादा...'
Written by:
Last Updated:
Aamir Khan Son Junaid Khan Trolled Before Debut : हेमा मालिनी-धर्मेंद्र के बेटियों-बेटों की तरह अब आमिर खान के बड़े बेटे भी फिल्मी दुनिया में एंट्री करने जा रहे हैं, लेकिन जब लोगों ने पिता-पुत्र को साथ देखा, तो वे हैरान रह गए. लोगों ने पाया कि दोनों के लुक्स और कद-काठी में काफी अंतर है. लोग बेटे के साथ आमिर खान को भी ट्रोल कर रहे हैं. आमिर खान और जुनैद खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टारकिड्स की नई खेप फिल्मों में एंट्री करने के लिए तैयार है. सनी देओल के बेटे राजवीर देओल, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के बाद, आमिर खान (Aamir Khan) के बड़े बेटे जुनैद खान भी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए कमर कस चुके हैं. वे अपनी पहली ही फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं, जिनमें उनके अपोजिट एक साउथ सेंसेशन को कास्ट किया गया है. फिलहाल, आमिर खान के साथ बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. नेटिजेंस दोनों के बीच तुलना कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@viralbhayani/Videograb@Instagram@manav.manglani)

वीडियो देखने के बाद नेटिजेंस बाप-बेटे की कद में फर्क को लेकर हैरानी जता रहे हैं और कह रहे हैं कि वे आमिर से ज्यादा अपनी मां रीना दत्ता से मिलते हैं. कुछ नेटिजेंस जहां जुनैद के विनम्र स्वभाव के कायल हो रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके खराब ड्रेसिंग सेंस के लिए भी ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर कहता है, 'आमिर खान का बेटा आमिर खान से भी ज्यादा बूढ़ा लग रहा है.' एक अन्य यूजर हैरानी जता रहा है. पूछता है कि 'यह क्या गोलमाल है.' ज्यादातर लोग उनकी बुराई कर रहे हैं. (फोटो साभार: Videograb@Instagram@manav.manglani)
Advertisement

जुनैद खान फिलहाल डेब्यू की तैयारी में जुटे हैं. वे जब अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हुए, तो पैपराजी ने उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. उन्होंने बकायदा पैपराजी को पोज भी दिए. (फोटो साभार: Videograb@Instagram@manav.manglani)

जुनैद खान साधारण आउटफिट में नजर आए. उन्होंने टीशर्ट के साथ नीली जींस कैरी की हुई थी. 30 साल के जुनैद की फिल्म की शूटिंग विदेश में हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में उनके अपोजिट साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी को कास्ट किया गया है. (फोटो साभार: Instagram@viralbhayani)

जुनैद की मूवी एक लव स्टोरी है, जिसकी शूटिंग जापान के सपोरो में होनी तय है. दोनों एक्टर्स आधिकारिक रूप से फिल्म का हिस्सा बन गए हैं. फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सुनील पांडे को मिली है. (फोटो साभार: Instagram@viralbhayani)
Advertisement
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।