ये है नई Hyundai i20, जानें लुक और इंजन से लेकर फीचर्स तक क्या है नया
Agency:News18Hindi
Last Updated:
नई हुंडई आई20 (Hyundai i20) का डिजाइन पुराने मॉडल से एकदम अलग होगा और इंजन के मामले में भी इसमें कई नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे.
नई हुंडई आई20 का स्केच आया सामनेनई दिल्ली. भारतीय सड़कों पर दौड़ने वाली सबसे लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार Hyundai i20 का नया मॉडल जल्द ही सामने आने वाला है. कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन i20 के डिजाइन स्केच जारी किए हैं. ओवरड्राइव की रिपोर्ट के मुताबिक, नई हुंडई आई20 के 2020 जिनेवा मोटर शो में डेब्यू के बाद इसे जुलाई-अगस्त के बाद लॉन्च किया जा सकता है.
डिजाइन
2020 आई20 लुक के मामले में पुराने मॉडल से एकदम अलग होगी. कंपनी ने जो स्केच जारी किया है, उसके मुताबिक, कार का डिजाइन Hyundai Grand i10 Nios और Hyudai Aura से इंस्पायर्ड लग रहा है. कार में बड़ा कास्केडिंग ग्रिल, स्वेप्ट-बैक लैंप्स और बंपर्स में शार्प कट्स नजर आ रहे हैं. साथ ही कार के टेल लैंप्स पहले से बड़े और एंगुलर हैं.
इंटीरियर
कार के इंटीरियर की तस्वीरें फिलहाल सामने नहीं आई हैं. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें डुअल स्क्रीन कॉकपिट मिलेगा, जो कि Venue और Nios दोनों में ही आता है. इसके अलावा नई आई20 में Android Auto/Apple car play सपोर्ट करने वाला 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्मट, सनरूफ, ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं.
इंजन
2020 आई20 में इंजन के मामले में भी कई नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे. इसमें 83PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है. ये इंजन हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू में भी आता है. टर्बो इंजन कार को 120PS की शानदार पावर और 173Nm का पीक टॉर्क देता है. वहीं 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की जगह टर्बो में 7-स्पीड डीसीटी (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) का ऑप्शन दिया जा सकता है.
क्या होता है डीसीटी
डुअल क्लच गियरबॉक्स में दो कल्चेस का इस्तेमाल होता है. लेकिन इसमें कोई भी क्लच पैडल नहीं होता. ट्विन क्लच डिजाइन होने से गियर शिफ्ट्स और भी स्मूथ हो जाते हैं. साथ ही इसमें दोनों क्लच अलग-अलग ऑपरेट करते हैं.
किससे होगा मुकाबला
बता दें कि नई आई20 के लिए मार्केट में अपनी फिर से पुरानी जैसी मजबूत पकड़ बनाना आसान नहीं होगा. क्योंकि अब उसे प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कई गाड़ियों से टक्कर लेनी पड़ेगी. इस सेगमेंट में आई20 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz), मारुति सुजुकी की बलेनो (Baleno) और होंडा जैज (Honda Jazz) समेत कई अन्य गाड़ियों से होगा.
ये भी पढ़ें :-
Auto Expo 2020: पेश हुई Maruti Suzuki Jimny,जानें फीचर्स और कीमत
विटारा के जैसे SUV लुक वाली नई Maruti Ignis हुई पेश, पहले से है और बेहतर
Auto Expo 2020: स्कोडा ने पेश की नई और दमदार Rapid सिडान, मिलेंगे ये नए फीचर्स
डिजाइन
2020 आई20 लुक के मामले में पुराने मॉडल से एकदम अलग होगी. कंपनी ने जो स्केच जारी किया है, उसके मुताबिक, कार का डिजाइन Hyundai Grand i10 Nios और Hyudai Aura से इंस्पायर्ड लग रहा है. कार में बड़ा कास्केडिंग ग्रिल, स्वेप्ट-बैक लैंप्स और बंपर्स में शार्प कट्स नजर आ रहे हैं. साथ ही कार के टेल लैंप्स पहले से बड़े और एंगुलर हैं.
इंटीरियर
कार के इंटीरियर की तस्वीरें फिलहाल सामने नहीं आई हैं. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें डुअल स्क्रीन कॉकपिट मिलेगा, जो कि Venue और Nios दोनों में ही आता है. इसके अलावा नई आई20 में Android Auto/Apple car play सपोर्ट करने वाला 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्मट, सनरूफ, ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं.
इंजन
2020 आई20 में इंजन के मामले में भी कई नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे. इसमें 83PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है. ये इंजन हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू में भी आता है. टर्बो इंजन कार को 120PS की शानदार पावर और 173Nm का पीक टॉर्क देता है. वहीं 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की जगह टर्बो में 7-स्पीड डीसीटी (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) का ऑप्शन दिया जा सकता है.
क्या होता है डीसीटी
डुअल क्लच गियरबॉक्स में दो कल्चेस का इस्तेमाल होता है. लेकिन इसमें कोई भी क्लच पैडल नहीं होता. ट्विन क्लच डिजाइन होने से गियर शिफ्ट्स और भी स्मूथ हो जाते हैं. साथ ही इसमें दोनों क्लच अलग-अलग ऑपरेट करते हैं.
किससे होगा मुकाबला
बता दें कि नई आई20 के लिए मार्केट में अपनी फिर से पुरानी जैसी मजबूत पकड़ बनाना आसान नहीं होगा. क्योंकि अब उसे प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कई गाड़ियों से टक्कर लेनी पड़ेगी. इस सेगमेंट में आई20 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz), मारुति सुजुकी की बलेनो (Baleno) और होंडा जैज (Honda Jazz) समेत कई अन्य गाड़ियों से होगा.
ये भी पढ़ें :-
Auto Expo 2020: पेश हुई Maruti Suzuki Jimny,जानें फीचर्स और कीमत
विटारा के जैसे SUV लुक वाली नई Maruti Ignis हुई पेश, पहले से है और बेहतर
Auto Expo 2020: स्कोडा ने पेश की नई और दमदार Rapid सिडान, मिलेंगे ये नए फीचर्स
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें