Advertisement

COVID 19: इंजीनियरिंग छात्रों के लिए AKTU शुरू करेगा वर्चुअल लैब

Last Updated:

वर्चुअल लैब के जरिए छात्रों की परीक्षा और कक्षाओं के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. एकेटीयू के 750 कॉलेजों में करीब ढाई लाख छात्र पढ़ रहे हैं.

COVID 19: इंजीनियरिंग छात्रों के लिए AKTU शुरू करेगा वर्चुअल लैब
ऑनलाइन क्लासेज़ के बाद डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनीवर्सिटी (AKTU) अब अपना फोकस वर्चुअल लैब की ओर कर रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कोरोना वायरस फैलने की वजह से यूनीवर्सिटी से एफिलिएटेड जितने कॉलेज हैं वे सभी बंद हैं.

कुलपति प्रो. विनय पाठक ने वेबनार के जरिए बताया कि एकेटीयू ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग एवं वर्चुअल क्लास रूम की सुविधा भी छात्रों को दे चुका है. वर्चुअल लैब के जरिए छात्रों की परीक्षा और कक्षाओं के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. एकेटीयू के 750 कॉलेजों में करीब ढाई लाख छात्र पढ़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने वर्चुअल लैब के विकल्पों पर भी विचार किया.

एकेटीयू ने आईआईटी के प्रोफेसरों से भी उनकी राय मांगी. आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर रंजन ने कहा कि वर्चुअल लैब भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय का भी एक प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर सारे इंजीनियरिंग स्ट्रीम का प्रैक्टिकल वर्क संभव है.

आईआईटी मुंबई के पुष्टदीप मिश्रा ने बताया कि कैसे वर्चुअल लैब पर प्रैक्टिकल किया जा सकता है. एकेटीयू के वाइस चांसलर ने कहा कि वर्तमान परिस्थतियों में प्रैक्टिकल का काम शुरू करने के लिए वर्चुअल लैब एक अच्छा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इसके लिए एक कमेटी बनाएगी ताकि इसकी संभावनाओं पर विचार किया जा सके और अगले सेमेस्टर से यह एकेटीयू के टीचिंग लर्निंग मॉड्यूल का मुख्य पार्ट होगा.
homecareer
COVID 19: इंजीनियरिंग छात्रों के लिए AKTU शुरू करेगा वर्चुअल लैब
और पढ़ें