Advertisement

राजीव की हत्या की दोषी नलिनी की बेटी ने लंदन में की पढ़ाई, पिछले साल थी शादी

Last Updated:

21 मई 1990 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में शामिल नलिनी ने जेल में ही बेटी को जन्म दिया था. अब उसकी ये बेटी लंदन में रहती है. पिछले साल उसकी शादी हो चुकी है. माना जाता है कि वो वहीं किसी कंपनी में अच्छी पोजिशन में काम कर रही है

राजीव की हत्या की दोषी नलिनी की बेटी ने लंदन में की पढ़ाई, पिछले साल थी शादीराजीव की हत्या की दोषी नलिनी की बेटी
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोष में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन को एक साल पहले अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 30 दिन की पैरोल मिली थी. उसने जेल में ही बेटी को जन्म दिया था. अब राजीव के हत्यारे दंपति नलिनी और मुरुगन की बेटी हरिद्रा लंदन में रहती है. उसने लंदन में ही रहकर उच्च शिक्षा हासिल की. माना जाता है कि अब वो वहां किसी कंपनी में अच्छी पोजिशन पर काम कर रही है.

जेल में हुआ था बेटी जन्म
नलिनी ने जून 1991 में गिरफ्तारी के कुछ दिनों पहले ही तिरुपति में मुरुगन से शादी की थी. नलिनी श्रीहरन ने 1992 में वेल्लोर जेल में ही बेटी को जन्म दिया. उसे पहले मेगारा के नाम से जाना गया. बाद में उसे हरिद्रा श्रीहरन का नाम मिला.

नलिनी की बेटी का जन्म वेल्लोर जेल में राजीव गांधी हत्याकांड के ट्रॉयल के दौरान ही हुआ

बेटी पहले जेल में ही मां के साथ रही
ये बड़ा ही संवेदनशील मसला था. एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या जैसा भीषण आरोप, दूसरी तरफ आरोपी का जेल के अंदर ही मां बनना. नलिनी की बेटी हरिद्रा जन्म के छह वर्षों बाद तक मां के साथ जेल में ही रही.

6 साल की उम्र के बाद जेल के प्रावधानों के अनुसार वो वहां मां के साथ नहीं रह सकती थी. लिहाजा वो बाहर दादी के पास आ गई. मुरुगन की मां उसे लेकर श्रीलंका चली गईं.

बेटी ने जब पेरेंट्स से पूछा सवाल तो उनके पास नहीं था जवाब
अगर दक्षिण भारत के अखबारों में छपी अखबारों की बात करें तो उन्होंने छापा था कि नलिनी के बेटी को  बचपन में स्कूल में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वो स्कूल में शांत रहती थी. स्कूल के किसी फंक्शन में हिस्सा नहीं लेती थी.

13 साल की उम्र में एक बार वो जेल में जब अपने पेरेंट्स से मुलाकात करने पहुंची तो उसने पूछा, 'आप लोगों ने ऐसा रास्ता क्यों अख्तियार किया.' पेरेंट्स के पास कोई जवाब नहीं था.

6 साल की उम्र तक नलिनी की बेटी उसके साथ जेल में ही रही

नलिनी की बेटी नागरिकता भी विवाद का विषय बनी
 हरिद्रा के पिता और दादी दोनों ही श्रीलंकाई नागरिक हैं. इसी आधार पर वो श्रीलंका गई. बाद में उसकी नागरिकता का मुद्दा कोर्ट में जिरह का सबब बना. कोर्ट में हरिद्रा के पैरेन्ट्स ने अर्जी डाली थी कि चूंकि हरिद्रा का जन्म भारत में हुआ है. उसकी मां भी भारतीय है, इसलिए उसे भारत की नागरिकता दी जाए. लेकिन इंडियन अथॉरिटी ये मानने को तैयार नहीं थी.

मद्रास हाईकोर्ट में ये मामला खूब चर्चित हुआ. मद्रास हाईकोर्ट ने भी माना कि जन्म के आधार पर हरिद्रा को भारतीय नागरिकता दी जाए. उसे भारत आने का वीजा जारी किया जाए. हालांकि भारतीय एजेंसियां इससे बचती रहीं.

नलिनी की शुरुआती पढ़ाई श्रीलंका में हुई बाद में वो लंदन चली गई

2006 में भारत आई थी नलिनी की बेटी
जनवरी 2006 में भारतीय एजेंसियों को हरिद्रा को भारत आने का वीजा देना पड़ा. हरिद्रा ने वैल्लोर जेल में पेरेंट्स से मुलाकात की. भारतीय एजेंसियों की इस बात के लिए आलोचना भी की जाती है कि वो नलिनी की बेटी पर नजर नहीं रख पाए.

कहा जाता है कि श्रीलंका में शुरुआती पढ़ाई के बाद नलिनी की बेटी हरिद्रा चाचा के पास लंदन चली गई. बीच में भारतीय एजेंसियों को ये भी पता चला कि वो नॉर्वे में रह रही है.

पेरेंट्स की सजा माफ करने की अपील भी की थी
नलिनी और मुरुगन दोनों को फांसी की सजा हुई थी. हरिद्रा के जन्म की वजह से ही सोनिया गांधी ने उसकी फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की अपील की थी. 2000 में नलिनी की फांसी की सजा उम्रकैद में बदल दी गई.

2008 में प्रियंका गांधी ने वेल्लोर जेल में नलिनी से मुलाकात की थी. प्रियंका ने नलिनी से पूछा कि आखिर उसने उसके पिता राजीव गांधी को क्यों मारा. नलिनी की बेटी हरिद्रा ने बड़े होने पर पेरेंट्स की सजा माफ किए जाने की अपील की.

नलिनी को अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 30 दिन की पैरोल मिली थी

लंदन में उच्च शिक्षा
लंदन में हरिद्रा ने उच्च शिक्षा हासिल की. बताया जाता है कि 2011 में हरिद्रा श्रीधरन ने यूके की ग्लास्गो यूनिवर्सिटी में दाखिल लिया था. उसने बॉयो मेडिसिन की पढ़ाई की थी. वो इंग्लैंड की किसी कंपनी में काम कर रही है. पिछले साल उसकी शादी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें
पुण्यतिथिः राजीव गांधी की हत्या के 29 साल बाद जेल में किस हाल में हैं हत्यारे
इंदिरा गांधी ने सिखाया था ऐसा सबक, 53 साल बाद भी नहीं भूला है चीन
कुछ लोग अधिक, तो कुछ फैलाते ही नहीं हैं कोरोना संक्रमण, क्या कहता है इस पर शोध
Antiviral Mask हो रहा है तैयार, कोरोना लगते ही बदलेगा रंग और खत्म कर देगा उसे
कोरोना संक्रमण से कितने सुरक्षित हैं स्विमिंग पूल, क्या कहते हैं विशेषज्ञ
Covid-19 की तरह किसी महामारी को लंबा नहीं खिंचने देगी क्वांटम कम्प्यूटिंग
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeknowledge
राजीव की हत्या की दोषी नलिनी की बेटी ने लंदन में की पढ़ाई, पिछले साल थी शादी
और पढ़ें