Advertisement

AAP ने 26 और प्रत्याशियों की सूची की जारी, अब तक 104 प्रत्याशी घोषित

Last Updated:

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को अपने 26 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. नई सूची में राजधानी जयपुर की चार सीटों के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. पार्टी अब तक अपने 104 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.

AAP ने 26 और प्रत्याशियों की सूची की जारी, अब तक 104 प्रत्याशी घोषितफोटो : न्यूज 18 राजस्थान ।
आम आदमी पार्टी ने शनिवार को अपने 26 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. नई सूची में राजधानी जयपुर की चार सीटों के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. पार्टी अब तक अपने 104 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.

आम आदमी पार्टी की ओर से शनिवार को जारी की गई सूची के अनुसार
जयपुर के आदर्श नगर से आजम खान, विद्याधरनगर से दो बार पार्षद रहे कमल किशोर गुप्ता, किशनपोल से शकील कुरैशी और आमेर से हेमचंद सैनी को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही धौलपुर से नीरज कुमार शर्मा, वैर से लकी नरेश कोली, पाली से एनके. राजा, सिरोही से पिंटू अग्रवाल, करौली से गजानंद शर्मा, बयाना से लोकेंद्र सेजवाल, छबड़ा से हेमंत शास्त्री, जोधपुर सिटी से जब्बर सिंह राजपुरोहित, सपोटरा से रामबाल मीना, रतनगढ़ से अमरसिंह चौधरी, नदबई से मानसिंह चौधरी, केशोरायपाटन से अरविंद सिंह को टिकट दिया गया है.

यहां पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से जुड़ी अन्य खबरें 

कांग्रेस में टिकटों की माथापच्ची, वरिष्ठ नेताओं का विकल्प नहीं खोज पा रही है स्क्रीनिंग कमेटी

इसके अलावा देवली-उनियारा से लड्डूलाल मीना, बांदीकुई से हरिनारायण बैंसवाल, बस्सी से रामप्रकाश मीना, नाथद्वारा से प्रकाश भारती, कोलायत से पुनित ढाल उर्फ पूनमचंद्र, नसीराबाद से गजेंद्र सिरोया, डूंगरगढ़ से सरवन राम डोगीवाल, भीनमाल से अमृतलाल राजपुरोहित और रानीवाड़ा से बाबूलाल मोठाजी को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

यहां पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव की ताजा अपडेट 
LIVE 
homerajasthan
AAP ने 26 और प्रत्याशियों की सूची की जारी, अब तक 104 प्रत्याशी घोषित
और पढ़ें